चेन्नई सुपरकिंग्स के पथिराना एक बार फिर गर्दा उड़ाने को तैयार
श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना जो की मथिराना हैमस्टरिंग का शिकार हो गए थे जिसकी वजह से वह चेन्नई सुपरकिंग्स का पहला मैच नहीं खेल पाए थे वह अब मैदान में धमाल मचाने को पूरी तरह से तैयार है चेन्नई की प्लेइंग 11 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मतिशा पथिराना को शामिल किया जा सकता है और इंपैक्ट प्लेयर के रूप में भी मौका दिया जा सकता है पिछले सीजन में धोनी ने ऐसा किया था और आपको यह बात बता दें कि पथीराना डेथ ओवरों में जबर्दस्त गेंदबाजी करते हैं !
पीछले सीजन में मचायी थी खलबली।
एम एस धोनी पिछले वर्ष टीम को सही दिशा में ले जाते हुए पथिराना ने खेलते हुए सीएसके को किताब दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान किया। कुछ समय पहले 21 वर्ष की उम्र में बांग्लादेश श्रीलंका T20 सीरीज के दूसरे मैच के चलते लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर जाते हुए देखा था। हैमस्ट्रिंग इंजरी के दौरान पथिराना सीरीज का आखिरी मैच नहीं खेल पाए थे, सीएसके के लिए 2023 आईपीएल में 12 मैचो में 8 की इकोनॉमी रेट से 19 विकेट पथिराना ने लिए थे।
किसकी जगह में मिलेगा अवसर।
यदि प्लेइंग 11 में पथिराना को भी सम्मिलित किया जाता है तो वह किस से रिप्लेस करेंगे, क्योंकि इससे पहले मैच में मुताफिजुर रहमान ने जबरदस्त की गेंदबाजी की और चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 29 रन दिए और यह विकेट लिए, इस कारण ऋतुराज पथिराना को प्लेइंग 11 में सम्मिलित करना है या नहीं, यह देखना मनोहर होगा। पथिराना के 14 मैचों में 21 विकेट है आईपीएल स्टेट्स में। जिसमें से 19 विकेट 2023 में 12 मैच खेलते हुए गिरे थे।