गुजरात टाइटंस का आईपीएल 2024 में सफर अब पूरी तरह से खत्म हो चुका है। गुजरात के होम ग्राउंड में होने आईपीएल 2024 का 63वां मैच मे ही बारिश ने शुभमन गिल की सेना की रही-सही उम्मीदों पर ध्वस्त कर दिया है।
शुभमन गिल की सेना का सफर हुआ खत्म
गुजरात टाइटंस का आईपीएल 2024 में सफर अब पूरी तरह से खत्म हो चुका है। गुजरात के होम ग्राउंड में होने आईपीएल 2024 का 63वां मैच मे ही बारिश ने गिल की सेना की रही-सही उम्मीदों पर ध्वस्त कर दिया है। नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम जो की गुजरात टाइटंस का होम ग्राउन्ड था उसमे गुजरात और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा। इस मैच के बेनतीजा रहने से गुजरात अंतिम चार की रेस से अब पूरी तरह से बाहर हो गई है।
Points Table के नये समीकरण
गुजरात ने इस सीजन अभी तक 13 मैच खेले हैं और टीम के कुल 11 Points ही हैं। गुजरात को अब इस सीजन सिर्फ एक मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ ही खेलना है और उस मैच को जीतकर भी गिल सेना सिर्फ 13 Points पर ही पहुंच पाएगी। कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के पहले ही 14 Points हैं। Points Table में पहले से चार टीमों के 14 या इससे ज्यादा अंक हैं। ऐसे में गुजरात टाइटंस की टीम बाहर हो गई है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच रद्द होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के अब 19 प्वाइंट्स हो गए हैं। इसके साथ ही केकेआर ने पहले क्वालिफायर में अपनी जगह तय कर ली है। हालांकि, पहले क्वालिफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत किस टीम के साथ होगी, यह जानने के लिए अभी लंबा इंतजार करना होगा।
गुजरात आईपीएल में प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली तीसरी टीम है। इससे पहले मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स भी बाहर हो चुकी है। मैच रद्द होने से कोलकाता और गुजरात टाइटंस को एक-एक अंक मिले। प्लेऑफ के समीकरण में बने रहने के लिए गुजरात टाइटंस को दो अंक चाहिए थे, लेकिन अब मैच रद्द होने से टीम समीकरण से ही बाहर हो गई
Must Read. ये खिलाड़ी जुड़ेंगे चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ जानिये उनके कुछ खास राज|
इस तरह से खेले जाते है प्ले-ऑफ के मैच
क्वालिफायर-एक में Points Table में शीर्ष दो स्थान पर रहने वाली टीमें भिड़ती हैं। इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचती है, जबकि हारने वाली टीम को एक और मौका मिलता है। क्वालिफायर-एक के बाद एलिमिनेटर खेला जाता है। यह अंक तालिका में तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच खेला जाता है। यह एक नॉकआउट मैच होता है। हारने वाली टीम आईपीएल से बाहर हो जाती है, जबकि जीतने वाली टीम को क्वालिफायर-एक में हारने वाली टीम के साथ क्वालिफायर-दो में भिड़ना होता है।
इस मैच को जीतने वाली टीम क्वालिफायर-एक को जीतने वाली टीम से फाइनल में भिड़ती है, जबकि हारने वाली टीम आईपीएल से बाहर हो जाती है। इस साल क्वालिफायर-एक 21 मई को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा। वहीं, एलिमिनेटर भी 22 मई को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम, अहमदाबाद में ही खेला जाएगा। 24 मई को एमए चिदम्बरम स्टेडियम , जिसे आमतौर पर चेपक स्टेडियम के नाम से जाना जाता है, चेन्नई, में क्वालिफायर-दो खेला जाना है, जबकि 26 मई भी को चेन्नई के इसी ग्राउन्ड ही फाइनल खेला जाएगा।