नई दिल्ली। इस बार Bigg Boss OTT Season 3 का सीजन पिछले बार से काफी अलग होने वाला है सूत्रों के अनुसार इस बार सलमान खान की जगह कोई अन्य Bigg Boss OTT Season 3 की मेजबानी करते हुए दिखेंगे सूत्रों के अनुसार जिस वक्त Bigg Boss OTT Season 3 शुरू का समय निर्धारित हुआ है उसी समय सलमान खान अपनी नई फिल्म “सिकंदर” की शूटिंग में व्यस्त रहेंगे जो की काफी लंबे अरसे तक चलने वाली है वही दूसरी तरफ Bigg Boss OTT Season 3 का मोस्ट अवेटेड सीजन जिओ सिनेमा पर जल्द ही प्रसारित होने जा रहा है लेकिन इसके अभी प्रतियोगियों की लिस्ट निर्माताओ द्वारा जारी नहीं कि गयी है लेकिन चर्चाओ का बाजार काफी गर्म है और काफी बड़े बड़े नाम और चेहरों का जिक्र हो रहा है| लेकिन सबसे बड़ा सस्पेंस अभी तक भी मेजबान को लेकर ही बना हुआ है सूत्रों की खबर के अनुसार निर्माता चाहते है की सलमान खान ही Bigg Boss OTT Season 3 होस्ट करे लेकिन कहा जा रहा है कि सलमान खान व्यस्त शेड्यूल के चलते फिलहाल इस बार Bigg Boss OTT Season 3 से दूरी बनाने जा रहे हैं जिसके लिए Bigg Boss OTT Season 3 के निर्माताओ ने मेजबानी के लिए बॉलीवुड के दूसरे बड़े चेहरों से संपर्क किया है जिसमें सबसे मुख्य हैं करन जौहर, अनिल कपूर और संजय दत्त | वही करन जौहर अभी फिलहाल किसी दूसरे प्रोजेक्ट पर व्यस्त है लेकिन कहा जा रहा है की वे जल्दी ही Bigg Boss की टीम से संपर्क कर सकते है, करन जौहर ने इससे पहले भी Bigg Boss OTT Season 1 की मेजबानी की थी जिसकी विजेता दिव्या अग्रवाल बनी थी वही संजय दत्त ने भी Bigg Boss Season 5 की मेजबानी की थी जिसकी विजेता जूही परमार बनी थी | कहा जा रहा है की इसी बीच अनिल कपूर Bigg Boss की भी निर्माओ से मीटिंग्स होनी बाकी है |
Must Read. आखिर कैसे थम गया शुभमन गिल कि सेना का सफर जाने IPL 2024 की खास खबर |
Sahi hai. Abb salman ko BB chodh dena chahiye. Log borr ho chuke hain kaafi.