Common University Entrance Test 2024: छात्रों कि सालभर की मेहनत
ख़ाक,परीक्षा केंन्द्र मिला सैकड़ों किमी दूर|
नई दिल्ली : दिल्ली शहर की रहनेवाली ने इस वर्ष १२वी की परीक्षा पास की। कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए CUET (Common University Entrance Test 2024) परीक्षा को तैयारी शरूु की और परीक्षा फॉर्म भरा। जब एडमिशन कार्ड आया तो उनके और उनके परिवार जनों के होश उड़ गये। उनके एडमिशन कार्ड पर परीक्षा केंद्र दिल्ली से 900 किमी दूर दूसरे शहर मे था।
Common University Entrance Test 2024 के कई परीक्षार्थी परेशान
बारहवीं के बाद Common University Entrance Test 2024 परीक्षा देनी होती है। परीक्षा केंद्र के लिए परीक्षार्थी को अपने शहर से निकटतम परीक्षा केंद्र के ऑप्शन्स देने होते है। सृष्टि ने फॉर्म मे दिल्ली, फरीदाबाद, नोएडा और ग़ाज़ियाबाद ऑप्शन को तव्वजो दिया। एनटीए ने एडमिशन कार्ड 13 मई को जारी किए कि परीक्षा 15 मई को होगी। फिर एनटीए ने 14 मई को वेबसाइट से डाउनलोड करने के लिए कहा। जब सृष्टि ने अपना एडमिशन कार्ड देखा तो उनके होश उड़ गये। परीक्षा केंद्र दिल्ली से 900 किमी दूर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर मे था। उस तारीख में परीक्षा के लिए पहुंचना नाम मुमकिन था। एनटीए ने अब परीक्षा 15 मई की जगह 29 मई को रखी गयी है। इस प्रकार परीक्षा स्थगित होने की वजह से सृष्टि के अभिभावकों ने निराशा व्यक्त की है।
Common University Entrance Test 2024 से जुड़े एनटीए अधिकारियों ने मना कर दिया
सृष्टि के पिता ने एनटीए के ओखला आफिस में शिकायत दर्ज कराई है। अधिकारियों ने कहा दिल्ली में 15 मई को होने वाली परीक्षा अब 29 को होगी लेकिन कही नया कही इससे सृष्टि और उस जेसे अनेक बच्चों को भी लाभ नहीं मिलेगा लग रहा है| सृष्टि के पिता ने अधिकारियों की लापरवाही-अनदेखी को उसके एक साल खराब हो जाने की बात भी बोली है। जब यह खबर सोशल मीडिया और पहुंची तब लोगों ने अलग-अलग लोगों ने अपने विचार रखे है।
यह भी पढ़ें नई सीबीएसई नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क से बदल जायेगा छात्रों का हाल, जानिये कुछ खास।