Chat GPT के नये अवतार को बनाने में पुणे के Prafulla Dhariwal के नाम की तारीफ हो रही है। Prafulla Dhariwal की ChatGPT-40 को विकसित करने मे अहम भूमिका है। OpenAI के सैम एल्टमन् ने ट्विटर पर प्रफुल्ल की पोस्ट को रिट्वीट कर बधाई दी।
पुणे के Prafulla Dhariwal ने खोजा ChatGPT का नया रूप
ChatGPT के नये अवतार को बनाने में पुणे के Prafulla Dhariwal के नाम की तारीफ हो रही है। प्रफुल्ल की चैट ChatGPT-40 को विकसित करने मे अहम भूमिका है। OpenAI के सैम एल्टमन् ने ट्विटर पर Prafulla Dhariwal की पोस्ट को रिट्वीट कर बधाई दी। सैम ने लिखा कि,
“चैट जीपीटी का नया रूप प्रफुल की दृष्टि, प्रतिभा, दृढ़ विश्वास और संकल्प के बिना मुमकिन नहीं था। भविष्य में कंप्यूटर के इस्तेमाल में यह क्रांतिकारी साबित होगा।“
GPT-4o would not have happened without the vision, talent, conviction, and determination of @prafdhar over a long period of time. that (along with the work of many others) led to what i hope will turn out to be a revolution in how we use computers. https://t.co/f3TdQT03b0
— Sam Altman (@sama) May 15, 2024
Prafulla Dhariwal की शैक्षणिक योग्यता
- वर्ष 2009 में Prafulla Dhariwal ने राष्ट्रीय टैलेंट सर्च स्कोलरशिप जीती थी। उसी साल चीन में अंतराष्ट्रीय एस्ट्रोनॉमी ओलिंपियाड में गोल्ड मेडल भी जीता था। फिर 2012 और 2013 में इंटरनेशनल मैथमेटिकल और फिजिक्स ओलिंपियाड में स्वर्ण पदक हासिल किया।
- Prafulla Dhariwal के 12वी में पीसीएम(Physics, Chemistry, Maths) में 300 में से 295 अंक मिले थे। इसके अलावा महाराष्ट्र कॉमन टेक्निकल एग्जाम में 190 मिले थे। इंजीनियरिंग की JEE परीक्षा में 360 में से 330 अंक प्राप्त हुए। वर्ष 2017 में अमेरिका के प्रख्यात MIT संस्थान से कंप्यूटर साइंस में स्नातक किया। Prafulla Dhariwal का चयन आईआईटी IIT के लिए भी हुआ था।
कार्यक्षेत्र की उपलब्धियाँ
Prafulla Dhariwal का वर्ष 2016 में OpenAI में बतौर रिसर्च इंटर्न चयन हुआ। कुछ समय बाद रिसर्च साइंटिस्ट का शीर्ष पद भी मिला। जनेरटिव मॉडल के ChatGPT 3, डैल ई2, म्यूजिक जनरेटर, ज्यूक बॉक्स और ग्लो के सह-निर्माता भी हैं।