सेबी के इस प्रस्ताव के पीछे हाल ही के समय में हुए Share Market मे निवेशकों के पैसे के गलत उपयोग की वजह से बताई गई है। इस सरल प्रक्रिया से निवेशक का जोखिम भी कम होगा।
Share Market में निवेशकों को मिल सकती है यह खुशखबरी
Share Market मार्केट में निवेशक करने वालों के लिये जल्द ही एक अच्छी खबर आ सकती है। फिलहाल के समय निवेशकों को एक शेयर,बांड बेचने पर जटिल प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। क्लीयरिंग कॉर्पोरेशन ट्रेडिंग से हुए मुनाफे की रकम अटलता से डिमैट एकाउंट धारक के खाते में क्रेडिट की जायेगी।
Share Market के डिमैट खातों में हर माह वृद्धि
हर वर्ष बढ़ रही है डिमैट खाता धारकों की संख्या। बाजार के बड़े उतार-चढ़ाव के बावजूद इस साल मार्च में Share Market के लिये डिमैट एकाउंट की संख्या 31.2 लाख नये खाते खोले गये। कुल खाता धारकों की संख्या 15.14 करोड़ सामने आई है। रीटेल निवेशकों में भारी बढ़ौती हुई है। सिक्योरिटीज पेआउट्स सीधे निवेशकों के खातों में ट्रांसफर करने का विचार कर रही है। फिलहाल इस पर निर्णय लेने के लिये 30 मई तक का समय मांगा है। इस बीच लोगो की राय ली जायेगी। ने पिछले महीनों में Share Market मे शेयर धारकों के पैसे का गलत उपयोग के मामले बढ़ने के बाद विचार किया है। क्लीयरिंग कॉर्पोरेशन सिक्योरिटीज की बिक्री पर पहले रकम ब्रोकर के पूल खाते में डालता है। इसके बाद वह रकम ब्रोकर निवेशक के डिमैट अकाउंट में ट्रांसफर करता है। अगर नये नियम बनाये गये तो रकम सीधे सिक्योरिटीज पेआउट से निवेशक के डिमैट एकाउंट में पहुँच जायेगी।
सेबी के इस प्रस्ताव के पीछे हाल ही के समय में हुए निवेशकों के पैसे के गलत उपयोग की वजह से बताई गई है। इस सरल प्रक्रिया से निवेशक का जोखिम भी कम होगा।