राजकोट शहर के एक टी.आर.पी. मॉल में अचानक शाम लगी आग में 2 दर्जन लोगों के झुलस गए।
राजकोट शहर के मॉल में भयानक अग्निकांड
गुजरात के राजकोट शहर के टी.आर.पी. मॉल के गेमिंग ज़ोन में अचानक आग लगी गयी। सूत्रों के हवाले से मिली खबर अनुसार मरने वालों की संख्या 24 बताई गई है। इसमें कुछ बच्चे भी शामिल है। वहीं 15-20 बच्चों को बचा भी लिया गया है। बताया यह भी जा रही है की मरने वालों को संख्या अधिक हो सकती है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रशासन को राहत कार्य करने के आदेश दिये हैं। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मॉल में आग बुझाने के लिये निकल पड़ी।
गर्मियों की छुटियाँ होने की वजह से मॉल में भीड़ बढ़ गयी थी। बच्चों की भीड़ गेमिंग ज़ोन में जमा थी। टी.आर.पी मॉल को बने 2 साल बीत चुके हैं । किंतु निर्माण कार्य शेष था। सूत्रों की माने तो गेमिंग ज़ोन का कुछ हिस्सा लकड़ियों से बना हुआ था। लकड़ियां में अचानक आग लग गयी और देखते ही देखते पूरे मॉल में फैल गयी।