अपने हरफनमौला अंदाज़ के लिये जाने जाने वाले अभिनेता Ranveer Singh ने हाल ही में दक्षिण के एक फेमस निर्माता को झटका दिया है। उन्होंने निर्देशक प्रशांत वर्मा की निर्माणाधीन फ़िल्म ‘राक्षस’ को अचानक छोड़ दिया है।
Ranveer Singh अब नहीं करेंगे राक्षस फिल्म
हनुमान फ़िल्म के निर्देशक प्रशांत वर्मा ने कुछ समय पहले Ranveer Singh को लेके अगली फ़िल्म “राक्षस'” बनाने को घोषणा की थी। Ranveer Singh भी हनुमान की सफलता के बाद उनके साथ काम करने के लिए उत्साहित थे। Ranveer Singh स्वयं प्रशांत के पास काम करने की इच्छा से गए थे। Ranveer Singh के जज्बे को देख प्रशांत ने उन्हें फ़िल्म में ले लिया।
हैदराबद में राक्षस का सेट लगाया गया था। Ranveer Singh तीन दिन, प्रोमो शूटिंग करके मुंबई चले गए। सूत्रों के अनुसार इसमें 20-30 करोड़ रुपये का खर्चा आया है। मुंबई आकर Ranveer Singh ने मीडिया से ‘राक्षस’ फ़िल्म बीच में छोड़ देने की बात कही। फ़िल्म के निर्माताओं को और निर्देशक प्रशांत वर्मा को मीडिया से इस बात का पता चला। Ranveer Singh के अचानक फ़िल्म छोड़ देने से निर्माताओं ने उनपर अनप्रोफेशनल होने का आरोप लगाया है। यूं अचानक फ़िल्म छोड़ देने पर बॉलीवुड में हो हल्ला नहीं होता किंतु दक्षिण भारत में इसे बिल्कुल अनप्रोफेशनल कहा जाता है। जब Ranveer Singh से स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया तब Ranveer Singh ने बस इतना कह कर किनारा कर लिया की – ‘सेट पर एनर्जी मैच नहीं हो रही थी।”
YouTube Link
राक्षस’ के निर्माताओं को Ranveer Singh की यह हरकत जरा भी समझ नहीं आ रही है। प्रशांत वर्मा और निर्माता ने Ranveer Singh से ठोस वजह जाननी चाही किंतु अब तक उनकी तरफ से कोई संदेश नहीं आया है. लेकिन कुछ एक मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो Ranveer Singh ने यह निर्णय अपनी डेट्स मुकेश खन्ना के भीष्म इंटरनेशनल के तले बन रही शक्तिमान के लिए बचा रखी है।