रोज रंग बदलती दुनिया मे जब सब कुछ बहुत तेजी से भाग रहा है तो टेक्नॉलजी हमे कहा पीछे रहने देने वाली है ।
लॉन्च हो गया है ये धमाकेदार यूट्यूब का नया फीचर
नई दिल्ली : जब से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का उपयोग शुरू हुआ है तब से बहुत कुछ तेजी से बदलता जा रहा है बड़ी से बड़ी कंपनियों के बीच भी अलग ही कंपीटीशन चल रहा है । हर कोई बेहतर से बेहतर बनने और दिखने की होड मे शामिल है आज हम एक ऐसे ही दुनिया मे अपने नए नए आविष्कार के लिये प्रसिद्ध गूगल के एक सबसे फेमस प्रॉडएक्ट यूट्यूब और उसके एक शानदार अपडेट (नये फीचर) की बात करने वाले है । जिसे Playable नाम दिया गया है । जिसके जादू का असर अभी से लोगों पर हो गया है ।
ये यूट्यूब का नया फीचर सबसे हट कर है
वैसे तो गूगल अपने नए नए प्रोडक्ट और उनकी सर्विसेज़ मे आये दिन बदलाव करती रहती है जिस से की यूजर का अनुभव शानदार हो सके । Playable नाम से यूट्यूब का नया फीचर अभी से बहुत फेमस हो रहा है ये एक ही लेवल का फीचर यूट्यूब पर उपलब्ध है जो यूजर विशेषकर गेम लवर्स के लिये वरदान है। होगा । पिछले काफी समय से इसकी टेस्टिंग पर काम जारी था जो अब यह मोबाइल और कंप्यूटर दोनों यूजरो के लिये उपलब्ध है।
इसके लिये कोई अलग से एप/सॉफ्टवेर डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ती है । आप यूट्यूब ऐप में जाकर आसानी से गेमिंग कर सकते हैं। साथ ही इसके एंटरटेनमेंट के भी काफी ऑप्शन उपलब्ध रहेगा । इसमे 75 लाइटवेट गेम जैसे, Angry Birds Showdown, Words of Wonders, Cut the Rope, Tomb of the Mask OR Trivia Crack जैखेलने को मिल जायेगा । जो की बिल्कुल फ्री है । इसके लिये कोई अलग से पेमेंट नहीं देना होगा
Source
यह भी पढ़ें
कही आप भी Expire Date वाला मोबाइल तो नहीं चला रहे, ये रहा Mobile Expiry Date चेक करने का आसान तरीका
वैसे इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की जीवन अवधि उपभोगता के रखरखाव पर भी अत्यंत…
Rath Yatra 2024 के दौरान कम पैंसो मे भी हो जाएंगे भगवान के दर्शन ये रहा तरीका
सबसे सस्ते बजट मे Rath Yatra 2024 मे भगवान के दर्शन करने…
Kalki 2898 AD Movie Review in Hindi और अमिताभ बच्चन ने जीत लिया फिर दिल, जाने क्या है इस Movie मे खास
Kalki 2898 AD अमिताभ बच्चन और कमल हासन, प्रभास, दिशा पाटनी और दीपिका…
I-Phone की टक्कर मे Motorola का Motorola Razr 50 Ultra हो रहा है लॉन्च , अब तक का सबसे धांसू फोन
फ्लिप फोन्स की शृंखला में मोटोरोला ने मोटोरोला रेज़र 40 अल्ट्रा (Motorola…