दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने कुछ दिन पहले केदारनाथ धाम पहुंचकर सुशांत के लिए एक भाव भीमी पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर साझा की।
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह केदारनाथ
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने कुछ दिन पहले केदारनाथ धाम पहुंचकर सुशांत के लिए एक भाव भीमी पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर साझा की। पोस्ट में श्वेता ने केदरनाथ की उन तस्वीरों को साझा किया जहाँ सुशांत ने बैठकर ध्यान किया था। सुशांत ने केदारनाथ धाम के पास ही के एक साधु से भेंट भी की थी। श्वेता ने उस साधु के साथ बात कर सुशांत की उनके साथ कि गयी बातें भी जानी। अपनी और सुशांत की केदारनाथ यात्रा की तस्वीरें साझा कर श्वेता अत्यंत भावुक हो गयी।
भाई सुशांत सिंह राजपूत की याद में बहन श्वेता हुई इमोशनल
श्वेता ने लिखा– “यह 1 जून है, और चार साल पहले इसी महीने की 14 तारीख को हमने अपने सबसे प्यारे सुशांत को खो दिया था। अब भी, हम अभी भी इस बात का जवाब ढूंढ रहे हैं कि उस दुखद दिन पर क्या हुआ था।“
आगे श्वेता ने लिखा-
“मैं केदारनाथ में प्रार्थना करने, भाई को याद करने और उसके करीब महसूस करने के लिए आई थी। यह दिन अविश्वसनीय रूप से भावनात्मक है; जैसे ही मैं केदारनाथ पहुंची, मेरी आंखों से आंसू बहने लगे। मैं कुछ देर तक चला, लेकिन आखिरकार मुझे बैठ कर दिल खोल कर रोना पड़ा, क्योंकि मुझे अपने चारों ओर उनकी मौजूदगी महसूस हो रही थी। मुझे उन्हें गले लगाने की तीव्र इच्छा हुई। मैं वहीं बैठ गया और ध्यान करने लगा, जहां उन्होंने ध्यान किया था, और उन क्षणों में, मुझे लगा कि वे अभी भी मेरे साथ हैं, मेरे भीतर हैं, मेरे माध्यम से जी रहे हैं। ऐसा लगा जैसे वे कभी गए ही नहीं थे।”
श्वेता कीर्ति सिंह ने केदारनाथ यात्रा सुशांत सिंह राजपूत के 38 वे जन्मदिवस के उपलक्ष्य में की है। श्वेता ने अपने दिवंगत भाई के लिये प्यार भरा संदेश भी लिखा –
“मेरे सोना सा भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपसे हमेशा प्यार करती रहूंगी… अनंत शक्ति से अनंत तक। आशा है कि आप लाखों दिलों में रहेंगे और उन्हें अच्छा करने और अच्छा बनने के लिए प्रेरित करेंगे। आपकी विरासत उन लाखों लोगों तक पहुंचेगी जिन्हें आपने भगवान जैसा और उदार बनने के लिए प्रेरित किया है। सभी को यह समझ में आए कि ईश्वर की ओर जाना ही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है और आप पर गर्व करें। हमारे मार्गदर्शक सितारे को जन्मदिन की शुभकामनाएं, आप हमेशा चमकते रहें और हमें रास्ता दिखाते रहें।”
गौरतलब है कि वर्ष की 14 जून को सुशांत सिंह की संदिग्ध हालत में हुईं मृत्य को चार बरस पूरे हो जाएंगे। सुशांत सिंह राजपूत का शव 14 जून 2020 को उनके बांद्रा स्थित घर में पुलिस को लटका हुआ मिला था।
Must Read
कही आप भी Expire Date वाला मोबाइल तो नहीं चला रहे, ये रहा Mobile Expiry Date चेक करने का आसान तरीका
वैसे इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की जीवन अवधि उपभोगता के रखरखाव पर भी अत्यंत…
Rath Yatra 2024 के दौरान कम पैंसो मे भी हो जाएंगे भगवान के दर्शन ये रहा तरीका
सबसे सस्ते बजट मे Rath Yatra 2024 मे भगवान के दर्शन करने…
Kalki 2898 AD Movie Review in Hindi और अमिताभ बच्चन ने जीत लिया फिर दिल, जाने क्या है इस Movie मे खास
Kalki 2898 AD अमिताभ बच्चन और कमल हासन, प्रभास, दिशा पाटनी और दीपिका…
I-Phone की टक्कर मे Motorola का Motorola Razr 50 Ultra हो रहा है लॉन्च , अब तक का सबसे धांसू फोन
फ्लिप फोन्स की शृंखला में मोटोरोला ने मोटोरोला रेज़र 40 अल्ट्रा (Motorola…