तकरीबन 150 वर्ष से चली का रही रावण के इस मंदिर के प्रति आस्था कानपुर के निवासियों में गहरी होती चली आ रही है। दशानन मंदिर के दर्शन करने वालो का उद्देश्य प्रमुखतः रावण के पांडित्य और ज्ञान दर्शन एवं शिव भक्ती की पूजा आत्मसात करना है।

दशानन मंदिर, रावण की पूजा की क्या है असली वजह
दशानन मंदिर, कानपुर, उत्तर प्रदेश: कानपुर नगर के शिवाला क्षेत्र में विश्व का एक मात्र मंदिर, राक्षस राज और महानतम विद्वान पंडित रावण का मंदिर स्थित है। दशानन रावण के इस मंदिर को सन् 1868 में पंडित श्री गुरु प्रसाद शुक्ला ने बनवाया था। शिवाला इलाके में एक प्रसिद्ध शिव मंदिर तथा दश महाविद्या मंदिर भी स्थित है। दशानन मंदिर भी इन मंदिर संकुल का हिस्सा है। अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को दशानन रावण का जन्मदिवस – एवं प्रभु श्री राम के हाथों मृत्यु प्राप्त हुई थी। दशानन मंदिर के पुजारी बताते हैं कि मंदिर वर्ष भर में केवल दशहरे के शुभ अवसर पर खोला जाता है। प्रातः 6 बजे मंदिर के पट खोल कर राक्षस राज दशानन का जन्मोत्सव मनाया जाता है। रावण को विधिवद पूजा अभिषेक और आरती गा कर की जाती है। रात 8 बजे मंदिर अगले दशहरे तक पुनः बंद कर दिया जाता है ।दशानन रावण की पूजा क्यों करते हैं लोग?
यह सब देखने सुनने में अवश्य विचित्र लगे किंतु तकरीबन 150 वर्ष से चली का रही रावण के इस मंदिर के प्रति आस्था कानपुर के निवासियों में गहरी होती चली आ रही है। दशानन मंदिर के दर्शन करने वालो का उद्देश्य प्रमुखतः रावण के पांडित्य और ज्ञान दर्शन एवं शिव भक्ती की पूजा आत्मसात करना है। दशानन मंदिर में सुहागिनें पति की लंबी आयु की कामना लेके आती है। अधिकतर लोग रावण जैसे ज्ञान वान होने का आशीर्वाद लेने के लिये आते हैं। दशानन को सरसों के तेल का दिया और तरोई कक फूल विशेष रूप से चढ़ाया जाता है।
कैसे पहुँचे दशानन मंदिर
- कानपुर रेलवे स्टेशन से दशानन मंदिर तक कि दूरी 5 किमी है। शिवाला क्षेत्र तक हलसी रॉड या मॉल रोड से भी मात्र 20 मिनट में पहुंचा जाता है।
- देश के सभी शहरों से कानपुर भली भांति सम्पर्क में है।
- प्राइवेट कैब या सरकारी बस सेवा भी सदैव उपलब्ध रहती है।
Must Read
TC vs Migration Certificate: कॉलेज एडमिशन के लिए किस दस्तावेज़ की जरूरत है? पूरी जानकारी हिंदी में
TC vs Migration Certificate: कॉलेज एडमिशन में किसकी होती है जरूरत? जानिए…
Moolank 2: जानिए नंबर 2 वालों का स्वभाव, करियर, प्यार और भविष्य
🌙 Moolank 2: स्वभाव, करियर, प्यार और जीवन की पूरी जानकारी 🌙…
कही आप भी Expire Date वाला मोबाइल तो नहीं चला रहे, ये रहा Mobile Expiry Date चेक करने का आसान तरीका
वैसे इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की जीवन अवधि उपभोगता के रखरखाव पर भी अत्यंत…
Rath Yatra 2024 के दौरान कम पैंसो मे भी हो जाएंगे भगवान के दर्शन ये रहा तरीका
सबसे सस्ते बजट मे Rath Yatra 2024 मे भगवान के दर्शन करने…