दो सिम कार्ड रखने वालों से चार्ज एकमुश्क लिया जायेगा या फिर सालाना आधार पर लेकिन जल्दी ही इस पर मोबाइल ऑपरेटर की तरफ से निर्णय ले लिया जाना संभव है।

टेक डेस्क नई दिल्ली : अगर आप बेमतलब की मोबाइल में दो सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं। जिसमें से एक सिम का डिएक्टिव मोड में रखते हैं, तो ऐसे सिम कार्ड पर चार्ज देना पड़ सकता है। जो की काफी भारी पद सकता है क्योंकी एक तरफ ये जहाँ एक्स्ट्रा रिचार्ज करना पडेगा वही दूसरी तरफ ये एक्स्ट्रा किस्त भरनी पड़ेगी जो यूजर की जेब का ही बोझ बढ़ायेगी । अभी ये फिक्स नहीं किया गया है ये चार्ज एकमुश्क लिया जायेगा या फिर सालाना आधार पर लेकिन जल्दी ही इस पर मोबाइल ऑपरेटर की तरफ से निर्णय ले लिया जाना संभव है। है।
ट्राई ने बनाया नियमों को आधार
ट्राई के नियमों के अनुसार अगर सिम कार्ड को ज्यादा देर तक रिचार्ज नहीं कराया जाता है, तो उसे ब्लैकलिस्ट किया जाना चाहिये। लेकिन, मोबाइल ऑपरेटर कही अपना यूजरेबेस न खो दे इस ने की वजह से ऐसे सिम कार्ड को बंद नहीं कर रहा है, जो लंबे वक्त से एक्टिव मोड में नहीं है और ना ही उनमे कई दिनों से कोई ट्रांजिशन हुआ हो । ऐसे में ट्राई की ओर से मोबाइल ऑपरेटर पर जुर्माना लगाए जाने का प्लान बनाया गया है, जिसका बोझ टेलिकॉम कंपनियां आम यूजर्स पर डाला सकती हैं।
क्या है असली वजह
ट्राई के आंकड़ों की हिसाब से , फिलहाल ट्राई 219.14 मिलियन से ज्यादा मोबाइल नंबर ब्लैकलिस्ट करने की कैटेगरी में शामिल हैं, जो एक लंबे अरसे से एक्टिव नहीं है। यह कुल अभी तक के मोबाइल नंबर का करीब 19% है, जो एक गंभीर समस्या है। सरकार के पास मोबाइल नंबर स्पेसिंग का अधिकार होता है और सरकार खुद मोबाइल ऑपरेटर कंपनियों को मोबाइल नंबर की सीरीज जारी करती है जो एक सीमित मात्र में उपलब्ध रहती हैं। ऐसे में ये जरूरी है की मोबाइल नंबर का सही तरीके से इस्तेमाल किया जाये।
प्रीमियम नंबर को हो सकती है नीलामी ये हो सकता है प्रोसेस
अभी तक ये अनुमानित है की प्रीमियम मोबाइल नंबर को 50 हजार रुपये तक की नीलामी मे बेस प्राइज में रखा जा सकता है। यह लगभग वेसे ही है जैसे, ऑटोमिटिव इंडस्ट्री में मोबाइल नंबर प्लेट की नीलामी की जाती रही है। टेलीकॉम कंपनियां इसमे ग्राहक को 100 से 300 नंबर को सेलेक्ट करने का ऑप्शन दे सकती है। जिससे की कस्टमर अपना फेवरेट नंबर ले सकते है ।
अब तक इस देशों में मोबाइल नंबर के लिए वसूला जाता है एक्स्ट्रा चार्ज
लिथुआनिया, हांगकांग , बेल्जियम, पोलैंड, दक्षिण अफ्रीका, यूके, डेनमार्क , ग्रीस, , कुवैत, नीदरलैंड, स्विट्जरलैंड, फिनलैंड,सिंगापुर, नाइजीरिया, ऑस्ट्रेलिया, और बुल्गारिया जैसे देश में मोबाइल नंबर के लिए टेलिकॉम कंपनियां चार्ज वसूलती हैं।
Must Read
कही आप भी Expire Date वाला मोबाइल तो नहीं चला रहे, ये रहा Mobile Expiry Date चेक करने का आसान तरीका
वैसे इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की जीवन अवधि उपभोगता के रखरखाव पर भी अत्यंत…
Rath Yatra 2024 के दौरान कम पैंसो मे भी हो जाएंगे भगवान के दर्शन ये रहा तरीका
सबसे सस्ते बजट मे Rath Yatra 2024 मे भगवान के दर्शन करने…
I-Phone की टक्कर मे Motorola का Motorola Razr 50 Ultra हो रहा है लॉन्च , अब तक का सबसे धांसू फोन
फ्लिप फोन्स की शृंखला में मोटोरोला ने मोटोरोला रेज़र 40 अल्ट्रा (Motorola…