ये अनुमान लगाया जा रहा है की Apple इस साल के अंत में अपने नए iPhone 16 Series फोन को लॉन्च करने की तैयारी में जुटा है और जब भी Apple नए फोन लॉन्च करती है एक से एक बेहतरीन फीचर उनमें लेकर आता है।
iPhone 16 Series Features:सूत्रों के अनुसार इस बार जब Apple अपने Most Awaited iPhone 16 Series को लॉन्च करेगा तो उसमे कई पुराने फीचर्स को अपडेट करेगा साथ ही नई टेक्नॉलजी के साथ काफी नए आधुनिक फीचर भी जोड़ेगा । मार्केट मे कयास अभी से लगाया जाना शुरू हो गये है की वो क्या क्या बदलाव हो सकते है जिन्हे Apple अपने नए प्रोडक्ट मे जोड़ना चाहता है। अफवाहों के अनुसार कुछ ऐसे बदलाब के बारे मे बात करते है जिन्हे Apple iPhone 16 Series मे उपलब्ध करवा सकता है ।
1. बैटरी साइज और उसकी एफिशियंसी
कुछ रिपोर्ट के अनुसार ये माना जा रहा है की Apple iPhone 16 Series मे iPhone 15 Series से छोटी बैटरी देना चाहता है । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसमे हर अलग अलग वेरिएन्ट मे अलग अलग क्षमता वाली बैटरी दी जायेगी जिसके पीछे कारण ये दिया गया है की इससे मोबाइल के दूसरी अन्य चीजों की कैपिसिटी मे इजाफा किया जायेगा। वही दूसरी तरफ रिपोर्ट के मुताबिक, बैटरी कम करके Apple शायद iPhone 16 Plus और iPhone 16 Pro Max के बीच ज्यादा अंतर पैदा करना चाहता है. इस बदलाव के कारण, कंपनी ग्राहकों को अपने सबसे महंगे फोन के स्पेशल फीचर्स की तरफ लुभाने करने की कोशिश कर सकती है ये कंपनी की एक प्लानिंग हो सकती है।
सूत्रों के अनुसार iPhone 16 Series के मॉडल्स में कितनी बैटरी होगी-
- iPhone 16- 3,561 mAh
- iPhone 16 Plus- 4,006 mAh
- iPhone 16 Pro- 3,355 mAh
- iPhone 16 Pro Max- 4,676 mAh
2. बेहतर लेंस फ्लेयर नियंत्रण
ज्यादातर iPhone यूजर्स की फोटोग्राफी को लेकर एक आम समस्या है कि जब वो तेज उजाले में फ़ोटो लेते हैं तो इससे फोटो क्लियर नहीं आती है. जिससे इमेज में अजीब से पैटर्न बन जाते है और इंटरनल रिफ्लेक्शन बनता है. जबकि यह समस्या के अधिकांश कैमरों के साथ आम है, जानकारी के अनुसार Apple कथित तौर पर iPhone 16 Pro के लिए लेंस फ्लेयर कट्रोल तकनीकी पर काम कर रहा है.
3. बेहतर अल्ट्रा-वाइड कैमरा
सूत्रों के अनुसार, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में इस साल बेहतर 48-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा इस्तेमाल किया जा सकता है. यह iPhone 15 Pro मॉडल के 12-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरे के हिसाब में एक जोरदार अपडेट हो सकता है. इस अपग्रेडेशन का लक्ष्य विभिन्न शूटिंग सिनेरियो में बेहतरीन परफॉर्मेंस ऑफर करना है खासकर लेंडस्केप फोटोग्राफी , कम रोशनी वाली स्थितियों में. नए अल्ट्रा-वाइड कैमरे से खींची गई इमेज अधिक डीटेल्ड और और बेहतर कलर कॉमबीनेशन दिख सकती हैं.
4. iPhone 16 Pro के लिए टेट्रा प्रिज्म लेंस
iPhone 15 Pro Max में एक नया टेट्राप्रिज्म कैमरा डिज़ाइन है जो लगभग 5x ऑप्टिकल ज़ूम और 25x डिजिटल ज़ूम ऑफर करता है. अपकमिंग iPhone 16 Series को ध्यान में रखते हुए, Apple इस बेहतर टेट्राप्रिज्म कैमरे को छोटे से iPhone 16 Pro मॉडल में एक्सपैंड करने की तैयारी बना रहा है. इसका मतलब है कि iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max दोनों कम से कम 5x ऑप्टिकल ज़ूम और 25x डिजिटल ज़ूम ऑफर करते हैं.
5. Solid-state buttons और Bigger display
पहले अफवाह थी कि iPhone 15 में हैप्टिक सॉलिड स्टेट बटन होंगे, जो फिजिकल वॉल्यूम बटन की जगह लेंगे. ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन के मुताबिक, म्यूट स्विच को एक्शन बटन से बदल दिया गया. लेकिन फिजिकल वॉल्यूम बटन अभी भी मौजूद है. गुरमन के अनुसार iPhone 16 Pro और 16 Pro Max में यह मिल सकता है। कंपनी अगले साल बड़ी स्क्रीन वाले आईफोन्स को पेश करेगा. अभी तक हमने 6.1-इंच और 6.7-इंच के डिस्प्ले देखे हैं. लेकिन यंग के मुताबिक, अगले साल एप्पल iPhone 16 में 6.3-इंच का डिस्प्ले और iPhone 16 Pro और मैक्स में 6.9-इंच का डिस्प्ले मिलेगा.
Must Read
कही आप भी Expire Date वाला मोबाइल तो नहीं चला रहे, ये रहा Mobile Expiry Date चेक करने का आसान तरीका
वैसे इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की जीवन अवधि उपभोगता के रखरखाव पर भी अत्यंत…
Rath Yatra 2024 के दौरान कम पैंसो मे भी हो जाएंगे भगवान के दर्शन ये रहा तरीका
सबसे सस्ते बजट मे Rath Yatra 2024 मे भगवान के दर्शन करने…
Kalki 2898 AD Movie Review in Hindi और अमिताभ बच्चन ने जीत लिया फिर दिल, जाने क्या है इस Movie मे खास
Kalki 2898 AD अमिताभ बच्चन और कमल हासन, प्रभास, दिशा पाटनी और दीपिका…
I-Phone की टक्कर मे Motorola का Motorola Razr 50 Ultra हो रहा है लॉन्च , अब तक का सबसे धांसू फोन
फ्लिप फोन्स की शृंखला में मोटोरोला ने मोटोरोला रेज़र 40 अल्ट्रा (Motorola…