आज के दौर में जिंदगी सरपट तरीके से भाग रही है और हर कोई सुख सुविधाओं को जुटाने के लिये दिन रात एक कर देता है। वह सोचता है की क्यों ना इस भागती जिंदगी मे स्पीड से भगाने के लिये सबको ओवेरटेक करने के लिये उसके पास भी एक ऐसा संसाधन होना जरूरी है और इस पूरे सिस्टम मे उसे सबसे मुफीद लगता है कार।
कार लोन (Car Loan) लेने से पहले जाने उसके फायदे नुकसान आखिर किसमे है आपका फायदा ?
Difference Between Profit and Loss of Car Loan: जहाँ कार लोगों के डेली लाइफ को बेहतर बना देता है साथ ही गर्मी हो बरसात या फिर सर्दी कार से लोग आसानी से एक जगह से दूसरे जगह बिना किसी भी तरह की परेशानी के जा सकते हैं। दूसरी तरफ कई लोगों के लिए यह रोजगार और बिजनेस का एक बेहतरीन ऑप्शन भी है। अब ये इतनी, आधुनिक सुख-सुविधाओ से जुड़ा है तो इसकी कीमत मे भी भारी भरकम इजाफ़ा होना स्वाभाविक ही है। ऐसे में बहुत सारे लोग कार लोन (Car Loan) लेकर कार खरीद लेते हैं। कार खरीदने के लिए अक्सर बड़ी रकम (लाखों तक) की जरूरत होती है, जिसे जुटा पाना हर किसी के लिए इतना आसान भी नहीं होता। ऐसे में लोगों के लिए कार लोन (Car Loan) लेकर कार लेना एक पॉपुलर और आसान ऑप्शन बना हुआ है।
कार लोन (Car Loan) के माध्यम से आप अपनी थोड़ा बहुत डाऊन पेमेंट देकर भी तुरंत कार खरीद सकते हैं। आप कार की कुल कीमत का एक छोटा सा हिस्सा डाउन पेमेंट के रूप में देकर लोन पर कार प्राप्त कर सकते हैं। कुछ मामलों में आप कार लोन (Car Loan) लेने पर ब्याज भुगतान पर टैक्स लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं। जो काफी फायदे का सौदा है। कार लोन (Car Loan) लेकर आप अपनी जमापूंजी को किसी भी और दूसरे काम में इस्तेमाल कर सकते हैं। कार लोन (Car Loan) लेने का एक फायदा ये भी होता है कि इसमे बनने वाली किस्ते आप अपनी सुविधानुसार महीने दर महीने चुका सकते हैं।
कार लोन लेने के ये हो सकते है नुकसान
आप अगेर किसी भी प्रकार का भी लोन लेते हैं तो उस पर आपको ब्याज चुकाना ही पड़ता है। ऐसे में अगर कार लोन (Car Loan) कराने पर भी ब्याज दर देना होता है और इससे नुकसान ये होता है की कार की कुल लागत बढ़ जाती है। लोन लेने से आपके ऊपर लोन के साथ साथ ब्याज का एक्स्ट्रा बोझ बढ़ जाता है, जिससे आपकी फाइनैंसियल कंडीशन खराब हो जाती है। एक सबसे जरूरी बात है कि आप अगर लोन की किस्तें समय पर नहीं चुकाते हैं, तो बैंक कार को जब्त कर सकता है। जिसे बाद मे नीलाम भी किया जा सकता है। कार लोन (Car Loan) लेने पर आपको कार का ज्यादा महंगा इन्श्योरेन्स करवाना पड़ सकता है। लोन की शर्तों के अनुसार आपको एक निश्चित अवधि तक भुगतान करना ही होता है।
कार लोन लेने से पहले सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली चीजें
कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि कार लोन (Car Loan) लेकर कार खरीदना फायदेमंद है या नुकसानदेह, यह सबसे जिन दो चीजों पर निर्भर करता है वो है व्यक्तिगत परिस्थितियों और फाइनैंशियल कंडीशन। कार लोन (Car Loan) लेने से पहले अपनी इनकम, ब्याज दरों, लोन चुकाने की क्षमता और खर्चे पर सावधानीपूर्वक होमवर्क करना बहुत जरूरी हो जाता है। कार लोन (Car Loan) लेने का फैसला करते हैं तो अलग-अलग बैंक की ब्याज दरों और शर्तों की तुलना अवश्य करें और उसी से लोन कराएं, जहां आपको सबसे ज्यादा फायदे मिल रहा हो। यहां सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली यह भी है कि कार फाइनैंस कराने वालों को कार के इंश्योरेंस, तेल और मेंटेनेंस पर भी खर्च होता है। ऐसे में कार लोन (Car Loan) कराने से पहले यह सोच समझ कर निर्णय करें कि आप इन सभी खर्चों को वहन कर सकते हैं।