WhatsApp ने WhatsApp In-App Dialer Feature लॉन्च कर दिया है जिसमे यूजर्स का अब ये फायदा हो जाएगा की आप कम कीमत वाले प्लान खरीदने के साथ साथ कॉलिंग का आनंद उठा सकते हो।
WhatsApp In-App Dialer Feature से अब ये अब Calling और मैसेज भेजना हो जायेगा अब काफी आसान
WhatsApp In-App Dialer Feature: WhatsApp हमेशा नए नए फीचर्स से अपने यूजर्स को खुश करने की कोशिश करता रहता है चाहे वो अच्छी वीडियो कालिंग हो या फिर अलग अलग चैट के लिये अलग अलग वालपेपर सेट करना इसके अलावा और भी बहुत कुछ है । इसी सीरीज को आगे बढ़ाते हुए WhatsApp अब अपने कूल यूजर्स के लिये कूल फीचर्स लेकर आने वाला है जिसे WhatsApp ने इसे WhatsApp In-App Dialer का नाम दिया है। इसके नाम से ही पिक्चर क्लियर हो गयी है कि आप सीधा WhatsApp एक ऐसा फीचर्स देने वाला है जिसमे WhatsApp से ही Calling और मैसेज कर पाएंगे और कुछ अलग से करने की जरूरत ही नहीं होगी। जिसमे आपको Dialer भी मिलने वाला है।
कैसे काम करेगा ये फीचर्स
दुनिया भर में जो को भी WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो उनके लिए किसी का भी नंबर डायल करना आसान हो जाएगा। मान ले की अभी अगर कोई नंबर आपने फोन में सेव नहीं किया है और आप उसको कॉल करना चाहते हैं तो ये काफी मुश्किल काम जो जाता है। लेकिन ये वाले फीचर आने के बाद आपको कॉलिंग करना काफी आसान हो जायेगा । क्योंकि आपके पास WhatsApp पर ही डायलर पैड होगा जिससे आप सीधा कॉल कर पाएंगे। ये फीचर अभी इसका ट्रायल फेस मे है ।
रिपोर्ट के अनुसार कुछ यूजर्स इसका फायदा ले पा रहे है क्योंकि ये Beta Version में कुछ यूजर्स के लिये उपलब्ध हैं। WhatsApp In-App Dialer फीचर WhatsApp अपडेट का ही एक बहुत जरूरी पार्ट है और जिसके लिये लेकर यूजर एक्सपीरियंस बहुत ज्यादा मायने रखता है। ये सबसे मुख्य वजह है कि इसकी लगातार टेस्टिंग की जा रही है।
यकीनन WhatsApp In-App Dialer की मदद से यूजर्स को काफी अच्छा एक्सपीरियंस होने वाला है। इसमे वीडियो कॉल, वॉयस कॉल आप डायरेक्ट कर सकते हो। इसमें इंटरनेशनल कम्युनिकेशन, नेटवर्क कॉल्स का फीचर दिया जाना संभव है । यूजर्स का अब ये फायदा हो जाएगा की आप कम कीमत वाले प्लान खरीदने के साथ साथ कॉलिंग का आनंद उठा सकते हो।