Kalki 2898 AD अमिताभ बच्चन और कमल हासन, प्रभास, दिशा पाटनी और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म है जो 27 जून 2024 को रिलीज हो गयी थी। फिल्म को साउथ के जाने-माने डायरेक्टर नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है। फिल्म उम्मीद से कम लेकिन बेहतर कमाई कर रही है।
Kalki 2898 AD के बेहतरीन special Effects ने Movie को और Crispy बनाकर इंडियन सिनेमा को हॉलीवुड के साथ खड़ा कर दिया है।
Kalki 2898 AD Movie Review in Hindi: Kalki 2898 AD पिछले हफ्ते गुरुवार के दिन रिलीज हुई है। Kalki 2898 AD फ़िल्म और फ़िल्म की स्टार कास्ट की घोषणा होते ही फ़िल्म को लेके जनता में जो उत्सुकता थी, वह गुरुवार के दिन के बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन से स्पष्ट हो गयी। दुनिया भर में 8500 स्क्रीन्स में रिलीज हुई Kalki 2898 AD ने 4 दिन में अपनी आधे से ज़्यादा लागत पूरी कर ली है।
डायरेक्टर
नाग अश्विन
स्टार कास्ट
अमिताभ बच्चन और कमल हासन, प्रभास, दिशा पाटनी और दीपिका पादुकोण
"Kalki 2898 AD असल में तेलगु में बनी है। फिर इसे हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में डब किया गया है।"
Kalki 2898 AD इस वर्ष की बॉलीवुड की सबसे बड़ी हिट साबित हुई है। फ़िल्म ने पहले ही दिन 95 करोड़ की कमाई की जबकि इसका बजट 600 करोड़ का है।
क्या कहती है Kalki 2898 AD फ़िल्म की कहानी
- फ़िल्म Kalki 2898 AD की कहानी महाभारत के युद्घ से शुरू होती है। जैसे भगवान श्रीकृष्ण द्वापरयुग में अपने सगे मामा कंस का अंत करने अवतरित हुए थे वैसे ही कलयुग में भगवान कल्कि रूप में कली राक्षस और उसके अनुयायियों के अंत करने आएंगे, ये फ़िल्म का मुख्य प्लॉट है। किंतु पूरी फिल्म में भगवान कल्कि (Kalki) का अवतरण नहीं दिखाया गया है। धार्मिक इतिहास (mythology) को साइंस को मिश्रित कर 800 वर्ष आगे का भविष्य दिखाया गया है। वर्ष 2898 में काशी नगर में केवल गरीब लोग रहते है। काशी नगर में एक विशाल काम्प्लेक्स है, जिसका मालिक सुप्रीमो यासकिंन है। कमल हसन ने इसे निभाया है। सुप्रीमो कुरूप और निर्दयी है। क्लाइमेक्स में उसका भयानक रूप दिखाया गया है।
- प्रभास भैरवा के रोल में है। शहर में किराए के गैराज में रहते हैं। गैराज मालिक से किराए को लेकर तू-तू होती है। गैराज मे उसके पास एक गाड़ी है जिसके अंदर लगे Alexa से उसकी बात होती है। देखने में अजीब Alexa और उसके version और हज़ार साल तक आते रहेंगे।
- Kalki 2898 AD में दीपिका पादुकोण प्रेग्नेंट बताई गई है। जिसके गर्भ से भगवान कल्कि जन्म लेंगे। दीपिका की एक्टिंग एवरेज है क्योंकि उनके किरदार को अधिकतर चुप रखा गया है। अभिनेता सास्वत चटर्जी काम्प्लेक्स के Commander के किरदार में बढ़िया काम किया है। जिन्होंने कमल हसन से भी ज्यादा बढ़िया रोल अदा किया है
- Kalki 2898 AD का आरंभ महाभारत के युद्धभूमि में श्री कृष्ण के अर्जुन को गीता ज्ञान और कौरवों के साथ युद्ध के फिल्माए गए दृश्य अच्छे हैं। श्रीकृष्ण का अश्वथामा को दिए श्राप के सीन को दिखाया गया है। दिशा पटानी को फ़िल्म में ग्लैमर एड करने के लिए लिया गया था। प्रभास की लव इंटरेस्ट के रोल को भी वो अच्छे से नहीं निभा पाई।
- Kalki 2898 AD के मुख्य किरदारों में महानायक अमिताभ बच्चन, चिरंजीवी अश्वत्थामा के रोल में है। वही इस फ़िल्म की जान है। उनके आते ही सीन्स में जान आ जाती है। फ़िल्म में बाहुबली के निर्देशक राजमौली, अलावा अभिनेता विजय देवराकोंडा और निर्देशक रामगोपाल वर्मा का भी गेस्ट अपीयरेंस है।
- Kalki 2898 AD VFX के Special Effects से भरपूर है। बेहतरीन Special Effects पर खर्च और काम करने की वजह से Kalki 2898 AD ने भारत की तरफ से Lord of the Rings, Narnia, Star Wars आदि फिल्मों की श्रेणी में प्रवेश कर लिया है।
Kalki 2898 AD फ़िल्म का निष्कर्ष
Kalki 2898 AD माइथोलॉजी पर बेस्ड कहानी होने के कारण 3 घण्टे लम्बी है। कुछ सीन्स की एडिटिंग अच्छे से नहीं हो पाई। फ़िल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक कुछ खास नहीं है, गानों में कोई दम नहीं है लेकिन फिर भी बिना गानों के भी फ़िल्म बढ़िया बिज़नेस कर रही है। कहानी सुस्ती से चलती है। कहानी के लेखक ने कहानी और किरदारों को आपस में जोड़े नहीं रखा है। इसीलिये फ़िल्म बीच बीच में बोर लगती है। बॉलीवुड से अमिताभ और दीपिका , दक्षिण भारत फ़िल्म इंडस्ट्री से प्रभास, कमल हसन की कास्टिंग ने Kalki 2898 AD फ़िल्म की जो हाइप बनाई उस पर फ़िल्म सही मायनों में तो नहीं उतर पाई है। पर चूंकि फ़िल्म में स्पेशल इफेक्ट्स उत्तम क्वालिटी के हैं इसीलिए फ़िल्म को बेहतर रिजल्ट देखने को मिल रहा है।