सबसे सस्ते बजट मे Rath Yatra 2024 मे भगवान के दर्शन करने का पूरा प्लान
Rath Yatra 2024 Update: उड़ीसा के पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर अपनी खास मान्यताओं के लिए हमेशा से फेमस रहा है । असलियत मे पूरी की पावन धरती को ” धरती का बैकुंड” भी कहते हैं। यहां होने वाली रथ यात्रा (Rath Yatra 2024) तो भारत मे ही नहीं विदेशों में भी खूब फेमस है। इस बार 7 जुलाई से शुरू होने वाली रथ यात्रा के दर्शनार्थी अभी से धीरे धीरे पुरी पहुँचने शुरू हो गये है । रथयात्रा (Rath Yatra 2024) का ये विशाल उत्सव आने वाले 10 दिनों तक बड़े धूम धाम से मनाया जाता है, जिसके दर्शन के लिये लोग पहले से ही होटल और धर्मशालाएं, होम स्टे, आश्रम आदि बुक कर देते हैं। हालांकि, इन दिनों यहां धर्मशाला से लेकर होटल्स तक सब कुछ बहुत महंगे हो जाते हैं, जिस कारण बजट बिगड़ जाता सामान्य है। इन सभी समस्याओं से बचने के लिए हम आपको कुछ ऐसे होटल्स और धर्मशालाओं के बारे में बता रहे हैं, जो जहा रहना और खान आपको काफी ज्यादा सस्ता पड़ सकता है।
निलाद्री भक्ति निवास
रथ यात्रा (Rath Yatra 2024) के दौरान पुरी में ठहरने के लिए निलाद्री भक्ति निवास एक अच्छी जगह है। मंदिर से इसकी दूरी कुल 550 मीटर है। यहां लोगों को दो बेड का एसी डिलक्स रूम मिलता है। इसका किराया 1500 रुपए के आसपास है। यहां आपको खाने से लेकर पानी की सुविधा मिल जाएगी।
पता- निलाद्री भक्ति निवास, टाउन पुलिस स्टेशन के पास, ग्रांड रोड, पुरी
श्री गुंडिचा भक्त निवास
श्री गुंडिचा पुरी की जानी मानी धर्मशाला है। यह जगन्नाथ मंदिर से कुल 3 किमी दूर है। इस धर्मशाली का बेहतरीन सुविधाओं के कारण ही लोग रथ यात्रा (Rath Yatra 2024) के दौरान यहाँ आकर रहना पसंद करते हैं। यहां पर भोजन और पार्किंग की भी सुविधा है। 120 रुपए में आपको शुद्ध शाकाहारी भोजन मिल जाएगा। यहां 1000 रुपए के आसपास आप एसी रूम बुक कर सकते हैं।
पता- श्री गुंडिचा मंदिर के पास, ग्रांड रोड, पुरी
श्री श्री मां आनंद माई आश्रम
अगर आप बहुत सस्ते में ठहरने का विकल्प ढूंढ रहे हैं, तो श्री श्री आनंदमई आश्रम अच्छा विकल्प है। यह आश्रम स्वर्गद्वार बीच से 300 मीटर की दूरी पर है। यहां आप दो बेडरूम वाला एसी और नॉन एसी रूम ले सकते हैं। यहां एसी रूम 800 रुपए में और नॉन एसी रूम 400 रुपए के आसपास मिल जाएगा।
पता – स्वर्गद्वार जगन्नाथ, पुरी उड़ीसा
श्री मंदिर गेस्ट हाउस
पुरी रेलवे स्टेशन के सबसे पास है और मंदिर गेस्ट हाउस है। यहां आपको एसी और नॉन एसी रूम की फैसिलिटी मिल जाएगी। इतना ही नहीं, सेफ्टी के लिए आप यहां लॉकर भी ले सकते हैं। यहां के रूम में बालकनी भी है, जहां से गोल्डन बीच देखा जा सकता है। यहां से बेदी हनुमान मंदिर भी पास ही है। यहां से मंदिर की दूरी कुल 0.2 किमी है।रथ यात्रा (Rath Yatra 2024) के दौरान लोग अक्सर यहाँ रुकते है।
पता – बसेली साही,लोकनाथ रोड, पुरी
पुरूषोतत्म भक्त निवास
पुरी रेलवे स्टेशन से करीबन 1.3 किमी दूर है पुरूषोत्तम भक्त निवास। यहां हर तरह की सुविधा लोगों को मिल जाती है। यहां दो बेडरूम वाला एसी रूम 1400 रूपए से शुरू है। अलग से गद्दा लेने पर चार्जेस बढ़ जाते हैं। इसके रूम में अटैच लैटबाथ के अलावा धर्मशाला में लिफ्ट की सुविधा भी उपलब्ध है। रथ यात्रा (Rath Yatra 2024) के दौरान यात्री भी यहाँ काफी ज्यादा शरण लेते है।
पता – पुरुषोत्तम भक्त निवास , पुरानी जेल के पास, जगन्नाथ पुरी
।। प्रभु जगन्नाथ की जय ।।
🙏🏼🕉️🌷🚩🙏🏼