वैसे इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की जीवन अवधि उपभोगता के रखरखाव पर भी अत्यंत निर्भर करती है। मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप इत्यादि उपकरणों के ध्यानपूर्वक उपयोग से इन्हें लंबे समय तक चलाया जा सकता हैं।
कभी आपने स्मार्टफ़ोन पर लिखी Expiry Date पर ध्यान दिया है? अगर नहीं तो जानिए फ़ोन या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की जीवन अवधि के बारे में।
Mobile Expiry Date : क्या आपने कभी सुना है की इलेक्ट्रिक समान की भी Expiry Date होती है, आप भी सुन कर हैरान हो गये ना तो आज हम इसी के बारे मे आपसे दिलचस्प जानकारी साझा करेंगे और देखेंगे की आखिर डेली – डेली लाइफ मे भी इतने महँगे इलेक्ट्रॉनिक समान धोखा दे सकते है। जब हम किसी भी सामान के लिए उस वस्तु की दुकान पर जाकर कोई सामान खरीदते है तब उस वस्तु की पैकिंग के पीछे आखिरी दिन, महीना या साल चेक करते ही है। इस बात का ध्यान रोज़ मर्रा के सेवन में लाये जाने वाले सामान पर दी जाती है|
जिन समान की Expiry Date निकल गयी उनसे कैसे बचा जा सकता है?
अधिकतर लोग कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेते वक्त केवल उसके आधुनिक फीचर्स के आधार पर तुरंत घर ले आते हैं वही कुछ लोग Show Off तो कही दूसरों लोगों की देखा देखी मे सामान की जांच पडताल किये बगैर मेहनत की एक मोटी रकम गवां बैठते है। एक तरफा देखे तो इलेक्ट्रिक सामना का Expiry Date निकल जाने मे भी यूज मे लेते है लेकिन उसकी क्वालिटी धीरे- धीरे बद से बदत्तर होती होने लग जाती है। वेसे इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की जीवन अवधि उपभोगता के रखरखाव पर भी अत्यंत निर्भर करती है। मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप इत्यादि उपकरणों के ध्यानपूर्वक उपयोग से इन्हें लंबे समय तक चलाया जा सकता हैं।
मोबाइल फोन की Expiry Date ऐसे चेक करे
एंड्राइड मोबाइल की Expiry Date उसके सॉफ्टवेयर उपडेट से निकाली जाती है। एंड्राइड मोबाइल का सॉफ्टवेयर जब तक अपडेट होता रहेगा तब तक फ़ोन उपयोग में लाया जा सकता है। जब कंपनी से अपडेट आना बंद हो जाये तब समझिए फ़ोन की एक्सपायरी भी आ चुकी। फिर फोन पर इंस्टाल कई एप्प्स भी अपडेट नहीं होते। किसी भी आम स्मार्टफोन का जीवन 2-3 वर्ष तक ही रहता है। एप्पल फोन 4-8 वर्ष तक चलता है। वहीं सैमसंग 3-6 वर्ष तक इस्तेमाल किया जा सकता है।स्मार्टफोन की तरह अन्य गैजेट्स की Expiry Date मैन्युफैक्चरिंग डेट से ही शुरू हो जाती है।