भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लिये ये ICC क्रिकेट T-20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T-20 Cricket World Cup 2024) इसलिये भी जरूरी हो जाता है की पिछले साल ही वर्ल्ड कप 2023 मे आस्ट्रेलिया से मिली हार के आँसुओ को इस बार खुशी के आँसुओ मे बदलकर डबल सेलिब्रेशन कर सके।
ICC T-20 Cricket World Cup 2024 फाइनल के दिन रोहित सेना के लिये कई सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा जिसमे से एकअंपायर भी शामिल है।
ICC T-20 Cricket World Cup 2024: ब्रिजटाउन (बारबाडोस): भारतीय क्रिकेट टीम यंग ब्लड और एक्सपीरियंस वाले माइंड सेट के साथ एक बार फिर से तैयार है एक नए कीर्तिमान को रचने के लिये । जो सपना 10 साल पहले देखा था अब उस सपने को पूरा करने से भारतीय टीम बस एक कदम दूर है जी हाँ, बात हो रही है ICC क्रिकेट T-20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T-20 Cricket World Cup 2024) की। जहाँ भारतीय क्रिकेट टीम 29 जून 2024 को केनिंग्सटन ओवल ब्रिजटाउन, बारबाडोस मैदान मे साउथ अफ्रीका के साथ फाइनल मैच खेलेगी। एक तरफ जहाँ भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का लक्ष्य अपने दस साल पुराने इतिहास को दोहराना रहेगा वही दूसरी तरफ है साउथ अफ्रीका जो की 32 साल से क्रिकेट खेल रही है लेकिन पहली बार किसी भी तरह के वर्ड कप मे पहुँची है, उनका मकसद वर्ल्ड कप जीतकर गौरवशाली इतिहास को रचना रहेगा। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लिये ये ICC क्रिकेट T-20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T-20 Cricket World Cup 2024) इसलिये भी जरूरी हो जाता है की पिछले साल ही वर्ल्ड कप 2023 मे आस्ट्रेलिया से मिली हार के आँसुओ को इस बार खुशी के आँसुओ मे बदलकर डबल सेलिब्रेशन कर सके। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पिछले रिकॉर्ड को उठाया के देखे तो टीम ICC क्रिकेट T-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T-20 World Cup 2021) को छोड़कर पिछले 10 साल से लगातार आईसीसी इवेंट मे नॉक आउट हो रही है । बावजूद इसके बाद भी टीम इंडिया को जीत नहीं मिल रही है। ICC क्रिकेट T-20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T-20 Cricket World Cup 2024) हो या वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल (ICC Men World Cup 2023)। 2021 और 2023 टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हो या 2017 चैंपियनशिप ट्रॉफी का फाइनल। इन सब के बीच एक बहुत रोचक जानकारी सामने आ रही है। कई सारे सूत्रों से जानकारी निकल के आ रही है की इंग्लैंड के अंपायर रिचर्ड केटलबोरो (English cricket umpire Richard Kettleborough) जिस भी नॉक आउट मैचों के अंपायर्स रहे उसमे भारत को हार मिली है । इंग्लैंड के अंपायर रिचर्ड केटलबोरो (English cricket umpire Richard Kettleborough) का नाम शामिल 2019 और 2015 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी अंपायर थे जिसमे भारत हार गया था।
मैदान मे अन्य अंपायर की जिम्मेदारी किन के कंधों पर होगी ?
ICC T-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 (ICC T-20 Cricket World Cup 2024) के फाइनल में ग्राउन्ड अंपायर की अहम जिम्मेदारी इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ और न्यूजीलैंड के क्रिस गैफनी के पास होगी। वही दूसरी तरफ इंग्लैंड के अंपायर रिचर्ड केटलबोरो (English cricket umpire Richard Kettleborough) तीसरे और ऑस्ट्रेलिया के रोड टकर चौथे अंपायर की एक्स्ट्रा जिम्मेदारी संभालेंगे । न्यूजीलैंड के क्रिस गैफनी भारत और इंग्लैंड के बीच हुए धांसू सेमीफाइनल में भी ग्राउन्ड अंपायर थे। वो अभी तक 189 इंटरनेशनल मैचों में ग्राउन्ड अंपायर रह चुके हैं। वही दूसरी तरफ इंग्लैंड के 60 साल के रिचर्ड इलिंगवर्थ के पास भी 300 से ज्यादा मैचों का अनुभव है।
ये खास योग्यताऐं है खास दिन के खास अंपायर को
फाइनल में अंपायर होंगे इंग्लैंड के अंपायर रिचर्ड केटलबोरो (English cricket umpire Richard Kettleborough) भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच ऑफिशियलस की घोषणा हो गई है। जिसमे इंग्लैंड के अंपायर रिचर्ड केटलबोरो (English cricket umpire Richard Kettleborough) एक बार फिर अंपायर की भूमिका मे रहेंगे । वह 29 जून 2024 को केनिंग्सटन ओवल ब्रिजटाउन, बारबाडोस में होने वाले मुकाबले के दौरान थर्ड अंपायर की अहम भूमिका में रहेंगे। फिलहाल वर्तमान में सबसे ज्यादा अनुभवी अंपायर में से एक है। इंग्लैंड के अंपायर रिचर्ड केटलबोरो (English cricket umpire Richard Kettleborough) ने अभी तक टोटल 164 वनडे, 58 टी20 इंटरनेशनल और 115 टेस्ट मैचों में अंपायरिंग की है।
आखिर किसका सपना होगा इस बार पूरा
फिलहाल साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम दुनिया की सबसे मजबूत टीमों में से एक है। उसके बावजूद भी वो एक बार भी वनडे या टी20 का खिताब नहीं जीत पाई है। 32 साल से लगातार वर्ल्ड कप खेल रही साउथ पू अफ्रीका क्रिकेट टीम पहली बार फाइनल में है।जो अपने पहले ही प्रयास मे जीत का स्वाद चखने के लिये कोशिस करेगी वही दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की मौजूदा स्थिति ठीक नहीं है। साउथ अफ्रीका के साथ साथ टीम इंडिया को भी पिछले कुछ सालों से चोकर्स का बेकार मिला हुआ है। उम्मीद करते है की इंग्लैंड के अंपायर रिचर्ड केटलबोरो (English cricket umpire Richard Kettleborough) इस बार भारती क्रिकेट टीम के लिये इस बार लक्की साबित हो और भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस बार फिर ICC T-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 (ICC T-20 Cricket World Cup 2024) जीते।