अब मीडिया भी Virat and Anushka की खास Gesture की दीवानी Virat and Anushka के दोनों बच्चों Vaamika और Akaay Kohli की छवि न लेने और ना ही प्रकाशित करने से प्रभावित होकर प्यारे से जोड़े ने पापाराज़ी (पेप्स) को किया सम्मानित।
Virat and Anushka ने दिखाई दरियादिली पेप्स का किया सम्मान
Virat and Anushka वह सेलिब्रिटी कपल है जिन्होंने अपने बच्चों के जन्म से लेकर अब तक उनको पब्लिक की नजरों में आने से बचाते आये है। इसमें पापाराज़ी ने सबसे अहम भूमिका निभाई है। बेटी Vaamika के जन्म से लेकर बेटे Akaay Kohli के इस वर्ष जन्म तक Virat and Anushka ने इससे बात का पूरी तरह ध्यान दिया है जिसमे उनकी तस्वीरे शेयर नया करने और कपल को सपोर्ट करने तक महत्वपूर्ण रोल अदा किया है। सबसे दिलचस्प मुद्दा ये रहा की वामिका-अकाय की फोटो मीडिया में अब तक कहीं भी छापी नहीं गयी है।
मीडिया के द्वारा अपनी ज़िम्मेदारी सही तरह से निभाये जाने से Virat and Anushka ने कुछ मीडिया कर्मियों को उनके घर कुछ तोहफे भेज उनका शुक्रिया किया है।
तोहफों में पावर बैंक,स्मार्ट वाच और पानी की बोतल दी हैं। इसके साथ ही एक धन्यवाद संदेश उन कैमरामैन और जॉर्नलिस्ट को जिन्होंने उनकी बात का मान रखा।
धन्यवाद सन्देश में लिखा है – ‘हमारे बच्चों की निजता का सम्मान करने और आपके अटूट सहयोग के लिये हम ईमानदारी से आपको धन्यवाद देते हैं। साथ ही हमारी प्राईवेसी बनाये रखने और हमे सपोर्ट करने के लिये शुक्रिया’ विद लव Anushka & Virat |
Anushka ने इस बात की सूचना अपने इंस्टाग्राम की वाल पर भी शेयर की।
एक जॉर्नलिस्ट ने बताया “आज हमारे घर और हमें कुछ बेहतरीन तोहफे प्राप्त हुए। Virat and Anushka द्वारा हमें उपहार मिले जो उन्होंने दूसरे बच्चे के जन्म की खुशी में भेजे है”।
इसी बीच एक post सोशल मीडिया मे लगातार वायरल होई रहा है जिसमे काफी सारे लोग कमेन्ट कर रहे है|
Virat and Anushka हमेशा से अपने बच्चों के लिये काफी जागरूक रहे है और उन्हे अभी बाकी लोग से काफी दूर रखे हुए है, उनके फैंस बेसब्री से उनके दोनों बच्चों के लिये इंतजार करते हुए देखे जाते है |