अब राखी सावंत ने दिया अंबानी परिवार के लिये दिया एक बड़ा ही दिलचस्प बयान
राखी सावंत ने कहा उनके पास है सबसे महंगे हीरे की अंगूठी
राखी सावंत का नाम बिना किसी विवाद के बाहर कभी नहीं आता। विवादों का राखी सावंत के साथ चोली-दामन का साथ है। बीते 6 मई को राखी सावंत एयरपोर्ट पर एक कीमती हीरे की अंगूठी मीडिया वालों को फ़्लैश करती नजर आयी। राखी सावंत ने बताया यह अंगूठी उन्हें अंबानी परिवार ने अंनत अंबानी और राधिका की शादी में परफॉर्म करने के लिये दी गयी थी।
एक वीडियो में राखी सावंत ने बातों-बातों में सुष्मिता सेन और अनिल अंबानी का नाम भी लिया। राखी सावंत ने वीडियो में कहा-
अंबानी जी ने दी है ये मुझे उनके बेटे के शादी के लिए, ये तो बस मुँह दिखाई है। सुष्मिता सेन से भी बड़ी रिंग है मेरे पास। उनको किसने दी थी? अनिल अंबानी ने दी थी…पता नहीं। लेकिन मुझे ये रिंग अंनत अंबानी और राधिका के शादी के लिये मिली है मेरे परफॉर्मेंस लिये मिली है “
राखी सावंत हमेशा अपने चाहने वालों के लिये किसी न किसी प्रकार से खबर की सुर्खियों में बनी रहने के लिये जानी जाती हैं। अपनी तुनकमिजाज वाले – बेबाकी भरे बयान हो या अपने बॉयफ्रेंडस और पूर्व पति के साथ रिश्तों को लेकर उन्हें पब्लिक की निगाहों में बने रहना अच्छा लगता है।
पिछले साल अपने पूर्व पति आदिल खान दुर्रानी से तलाक के बाद आदिल ने उन पर उत्पीड़न और धोका देने जैसे गम्भीर आरोप लगाये थे।
राखी सावंत एक मात्र सेलिब्रिटी है जिन्हें Bigg Boss में शामिल होने का एक से अधिक बार आने का मौका मिला है। Bigg Boss OTT 2024 में भी राखी सावंत के शामिल होने की खबरें सुनाई दे रही हैं।