दुनिया में मशहूर कान फिल्म महोत्सव में इस वर्ष भारत की अनुसुया सेनगुप्ता ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड पाकर तहलका मचा दिया है।
फ्रांस के 77वे कान फिल्म महोत्सव में यह अभिनेत्री हुई सम्मानित
नई दिल्ली : फ्रांस देश के सुंदर शहर में हर वर्ष मई में आयोजित होने वाले कान फिल्म महोत्सव में इस वर्ष अभिनेत्री अनुसुया सेनगुप्ता को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया है। बुल्गारिया के निर्दर्शक कांस्टेनटाइन बोजनोव ने समलैंगिक समुदाय को लेकर “द शेमलेस” में अनुसुया सेनगुप्ता को मुख्य भूमिका में कास्ट किया था। अनुसुया को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब अनुसुया सेनगुप्ता के Uncertain Regard Catagory के अंदर मिला है।
क्वेर(Queer) सम्बन्धों पर आधारित “द शेमलेस”
फ़िल्म में अनुसुया सेनगुप्ता ने रेणुका का किरदार निभाया है जो दिल्ली के एक वैश्यालय में काम करती है। रेणुका अकस्मात एक पुलिसवाले का कत्ल कर वहां से भागकर एक वैश्यालय में पहुंच जाती है। यहां उसकी मुलाकात देविका से होती है। देविका एक वेश्या का जीवन जीने के लिए मजबूर है। फ़िल्म में लेस्बियन रिश्तों को मार्मिक ढंग से दिखाया गया है। समाज से सताई हुई यह लेस्बियन महिलाएं अपने अस्तित्व को खोजने और रूढ़िवादी पुरुषसत्ता से दूर जाने का भयानक कदम उठाती है।
अवार्ड जीतने पर अनुसुया सेनगुप्ता ने इसे क्वेर(Queer) कम्युनिटी और दुनिया भर में हाशिये पर जी रहे तबकों को समर्पित किया। इसकी हर जगह तारीफ भी की जा रही है।
अनुसुया को “द शेमलेस” फिल्म का आफर 2020 में कांस्टेनटाइन बोजनोव ने दिया था। पटकथा अच्छी लगने पर अनुसुया सेनगुप्ता ऑडिशन दिया। जिसके उपरान्त उन्हें फ़िल्म के लिए चुन लिया गया था।
Kalki 2898 AD Movie Review in Hindi और अमिताभ बच्चन ने जीत लिया फिर दिल, जाने क्या है इस Movie मे खास
Kalki 2898 AD अमिताभ बच्चन और कमल हासन, प्रभास, दिशा पाटनी और दीपिका…
चंदू चैंपियन फ़िल्म रिव्यू पढ़कर आपके अंदर का जोश भी उबाल मार कर निकलेगा Guaranteed है।
चंदू चैंपियन फ़िल्म रिव्यू मे हम फिल्म के हर एक जोन मे…
आखिर बिक ही गया सुशांत सिंह राजपूत का घर जानिये कौन है खरीददार
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की यादें लोगों के दिलों में आज…