अभी तक नेटफ्लिक्स फ्री सब्सक्रिप्शन (Netflix free subscription) ऑफर सिर्फ केन्या मे उपलब्ध था जहाँ नेटफ्लिक्स फ्री प्लान (Netflix Free plan) पहले ही प्रोवाइड करवाया गया था।अब नेटफ्लिक्स (Netflix) इसे भारत में भी जल्दी लॉन्च करने पर विचार कर रहा है।
नेटफ्लिक्स फ्री सब्सक्रिप्शन से अब आराम से फ्री मे देख सकेंगे फ्री मे अपने फेवरेट कंटेंट
Netflix free subscription: नेटफ्लिक्स (Netflix) OTT की दुनिया का बादशाह बनना चाहता है जिसके लिये वो अपनी तरफ से हर संभव प्रयास कर रहा है अब चाहे वो स्पेशल ऑफर ला कर हो या फिर चाहे अपने कंटेंट की बेहतरीन क्वालिटी को ले कर हो । नेटफ्लिक्स (Netflix) हमेशा अपने यूजर्स को आकर्षित करता ही रहता है इसलिये नेटफ्लिक्स (Netflix) दुनिया मे सबसे ज्यादा पसंदीदा और देखे जाने वाले OTT Platform मे से एक है। इस तरह ही नेटफ्लिक्स (Netflix) अपने यूजर्स बेस को बढाने के लिये उसने हर तरह के नेशनल और इंटरनेशनल मार्केट के मध्यम वर्गीय पब्लिक के बीच नया और सबसे कारगार तरीका अपनाया है। अब नेटफ्लिक्स (Netflix) की तरफ से, ऐड सपोर्टेड वर्जन लाया जा सकता है जो की बिल्कुल फ्री होगा। । सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के आधार पर नेटफ्लिक्स (Netflix) की फ्यूचर की स्ट्रेटेजी पर बात करते हुए उनके चीफ कंटेंट ऑफिसर ने पहले हिंट दे दिये थे और की बता दिया था की इसे ही ऑफर के बारे मे उनकी कंपनी प्लान बना रही है ।
नेटफ्लिक्स क्यों फ्री (Netflix free subscription) मे देगा सब्सक्रिप्शन ?
अभी तक ये ऑफर सिर्फ केन्या मे उपलब्ध था जहाँ नेटफ्लिक्स फ्री प्लान (Netflix Free plan) पहले ही प्रोवाइड करवाया गया था। ये प्लान Kenya में इससे पहले दिया गया था यूजर्स ने इसको काफी पसंद किया था । ठीक उसी नक्शे कदमों पर अब नेटफ्लिक्स (Netflix) इसे भारत में भी जल्दी लॉन्च करने पर विचार किया जा रहा है। भारत की बढ़ती जनसंख्या और यूथ के बढ़ते प्रभाव को कंपनी के अवसर के रूप मे देख रही है ।
नेटफ्लिक्स फ्री सब्सक्रिप्शन (Netflix free subscription) से उसका क्या फायदा होगा ?
नेटफ्लिक्स के अलग अलग देशों मे अलग अलग सब्सक्रिप्शन को लेकर लंबे समय से काफी ज्यादा बहस चल रही है। OTT Platform की आई बहार के चलते इसमे भी कंपीटीशन काफी बढ़ गया है जिस कारण बढ़िया कंटेंट हो कर भी नेटफ्लिक्स (Netflix) को काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। जिसके उपाय के रूप मे नेटफ्लिक्स फ्री प्लान (Netflix Free plan) पर विचार कर रही है जो यूजर्स को बिल्कुल फ्री में मूवी या वेब सीरीज देखने की इजाजत दे। लेकिन प्रॉबलम ये आयेगी की बस कंटेंट के बीच बीच मे आपको बहुत सारे ऐड देखने को मिलेगा। अगर एक सीधा हिसाब लगाया जाये तो नेटफ्लिक्स (Netflix) की कमाई सीधा ऐड से जनरेट होगी ये कमाई सब्सक्रिप्शन बेचकर जो कमाई होनी थी उसकी एवज मे होगी।एक सर्वे के अनुसार नेटफ्लिक्स (Netflix) के पास अभी लगभग 270 मिलियन का सब्सक्राइबर बेस तो है लेकिन सब्सक्राइबर बेस में तेजी से गिरावट पायी गई है। क्योंकि नेटफ्लिक्स (Netflix) सब्सक्रिप्शन कोस्ट मे लगातार इजाफा कर रहा है। जो की भारत मे हर आदमी को लेना सं भव नहीं है। अब सब्सक्राइबर बेस को आगे भी बनाये रखने के लिये लिए नेटफ्लिक्स की तरफ से काफी जरुरी कदम उठाए जा रहे है जिसमे से ये फ्री (एड के साथ) वाला ऑफर भी शामिल है जो नेटफ्लिक्स (Netflix) के लिये काफी फायदेमंद साबित होगा। सबसे जरूरी चीज है हो जाती है की कोई भी कंपनी जितना फ्री और सस्ता ऑफर ले कर आयेगी उससे कंपनी और पब्लिक दोनों ही फायदे मे रहेंगे।