दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पे मंगलवार की सुबह टेकऑफ से पहले गो इंडिगो की फ्लाइट में बम की खबर मिलने से एयरपोर्ट पर सनसनी मचा गयी थी।
गो-इंडिगो की फ्लाइट में बम होने की अफवाह
नई दिल्ली :मंगलवार की सुबह दिल्ली से बनारस जानेवाली गो-इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-2211 के वाशरूम में पायलट को टिश्यू पेपर पर फ्लाइट में बम होने का संदेश मिला। फ्लाइट रनवे पर टेकऑफ करने ही वाली थी कि पायलट की सतर्कता ने अनहोनी होने से रोक ली। टिश्यू पेपर में ‘ बम ब्लास्ट 30 मिनट में”। खबर पढ़ते ही पायलट ने फ्लाइट के क्रू मेंबर्स के साथ मिलके यात्रियों को प्लेन से बाहर निकाला इस दौरान कई यात्री प्लेन के पंखों के पास बने इमरजेंसी दरवाजे से भी बाहर सुरक्षित निकाले गए। प्लेन में कुल 176 यात्री सवार थे।
इसके बाद एविएशन अथॉरिटी, बॉम्ब डिस्पोजल टीम और दिल्ली फायर सर्विस ने मिलके फ्लाइट को एयरपोर्ट पे ही सुनसान जगह ले जाकर सारे कोनों की जाँच की।
फ्लाइट में बम संदेश केवल अफवाह
प्लेन की घनी छान-बीन के बाद बॉम्ब होने का कोई सुराख नहीं मिला। प्लेन के अलावा इंदिरा गांधी अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे की भी जांच की गई। टिश्यू में मिला संदेश मात्र अफवाह भर थी।
फिलहाल सी.आई.एस.एफ. की टीम जांच में जुटी है और जल्द ही दिल्ली पुलिस के पास एफ. आई.आर दर्ज करवाई जायेगी।
Related posts:









