अभिनेत्री अदा शर्मा ने खरीदा अभिनेता सुशांत सिंह का घर (Adah Sharma bought house of Sushant Singh Rajput)
पत्रकार से यूटूबर बने शुभांकर मिश्रा के चैनल ‘न्यूज़ बुक’ को दिए इंटरव्यू में अदा शर्मा (Adah Sharma) ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के घर को खरीदने को लेकर प्रवेश करने तक सुर्खियां बटोरने की इच्छा नहीं चाही। शुभांकर मिश्रा ने अदा से पूछा कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने कई लोगों के मन सवाल उठा कि आखिर उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का घर क्यों खरीदा? जिस पर अदा शर्मा (Adah Sharma) ने कहा, “बार-बार मुझसे यह सवाल मत पूछिए… मेरे लिए वाइब्स बहुत मैटर करती है। आखिर में मैं एक साधरण भक्त हूँ…मेरे साथ अच्छा ही होगा। मेरे लिए वाइब्स बहुत अच्छे होना चाहिए…कोई भी स्पेस हो… घर स्पेशल ।
अदा शर्मा (Adah Sharma) ने अपने इंटरव्यू में बताया की किसी के बारे में अगर उसकी बुराई भी करनी हो तो वे उसकी बुराई उसके सामने करना पसंद करती है। किसी के पीठ पीछे कोई भी बात करना उन्हें पसंद नहीं। शुभांकर ने बताया कि कैसे सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की यादें लोगों के दिलों में आज भी बसी हुई है। लोग आज भी इमोशनली कनेक्टेड हैं उनके साथ। कैसे हर महीने दो महीने में सोशल मीडिया पर #Justice4SSR उनके फैंस द्वारा चलाया जाता है। अदा शर्मा (Adah Sharma) ने कहा कि उन्हें किसी का भी सहारा लेकर मीडिया में आना पसंद नहीं है। दिवंगत अभिनेता से उनकी केवल एक बार मुलाकात हुआ थी। उस 10 मिनट की मीटिंग उन्हें अच्छे से याद है।
अदा इससे पहले पाली हिल के घर में अपने परिवार के साथ रहती है। वह घर उनके पिता का था। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का घर उनके मृत्य के बाद किसी ने किराए पर लेने की हिम्मत नहीं कि। अदा शर्मा (Adah Sharma) अपनी माँ और दादी के साथ शिफ्ट हुई हैं।
घर की लीज 5 साल की है।
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के घर का किया मेकओवर
अदा शर्मा (Adah Sharma) घर को सफेद रंग से पेंट करवाया है। घर मे फर्नीचर बहुत कम रखा है। घर के निचले फ्लोर को पूजा घर बनाया है। ऊपर के हिस्से में डांस, संगीत और गार्डन के लिए रखा है।