इस Apple सेल से स्टूडेंट की बल्ले बल्ले Apple प्रोडक्ट पर मिलेंगे भारी डिस्काउंट
Apple Back to School Sell : Apple कंपनी हमेशा की तरह धमाकेदार प्रोडक्ट और धमाकेदार ऑफर ले कर आते रहते है इसी तरह इस बार फिर Apple नई सेल ले कर आया है जो कस्टमर को काफी पसंद आ रहा है। लेकिन इसमे टर्निंग पॉइंट ये है की ये सेल सबके लिए नहीं है। ये सेल स्टूडेंट को फोकस कर के लाई गयी है जिसे ऐपल ने ‘बैक टू स्कूल’ (Back to School) नाम दिया है। ये सेल मे स्कूल/ कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट को टारगेट कर के लाया गया है जिसमे यूजर्स को बहुत सारे शानदार प्रोडक्टस बहुत ही शानदार डिस्काउंट पर मिलने वाले हैं। ये सेल Apple ने अभी लॉन्च की है जिस से अभी एडमिशन लेने वाले स्कूल/कॉलेज के अधिक से अधिक लोग उनसे जुड़ सके ये सेल सितंबर 2024 तक रहने वाली है। इसमें सबसे किफायती प्रोडक्टस मे Mac और iPad है जिन पर भारी भरकम छूट मिलती है।
वही दूसरी तरफ Apple ने भी अपने डिवाइस की कीमत रिवील कर दिया है। एजुकेशनल बैकग्राउंड से आने वाले यूजर्स को इस सेल का फायदा लेने के लिये खुद को पहले अप्लाइ करते समय खुद का वेरिफिकेशन करना जरूरी है। आप यह सेल का लाभ Apple की ऑफिसियल वेबसाइट से ले सकते हैं।
Mac पर मिल रहा है इतना सारा डिस्काउंट-
बैक टू स्कूल सेल से Mac Book Air (M2 Chip) खरीदने पर आपको सीधे तौर पर 10 हजार तक का डिस्काउंट आसानी से मिल जायेगा । साथ ही स्टूडेंट और टीचर्स के लिए Air Pods भी फ्री दिए जा रहे हैं। लेकिन नबस फर्क यही है की ये Air Pods 3rd Generation वाले मिलेंगे। अगर आप Air Pods Pro वर्ज़न खरीदना चाहते हैं तो अलग से उसके लिये 5 हजार रुपए देने होंगे। यानी ये डील भी काफी बेहतरीन साबित होने वाली है।
कैसे सेल के लिये अप्लाई –
इस डील को हासिल करने के लिए आपको एजुकेशन स्टोर पर जाना होगा। वहाँ जाने के बाद आपको खुद को वेरिफाई करना होगा और ये देखना दिलचस्प होगा कि आपका स्कूल/ कॉलेज इस दायरे में आता भी है या नहीं । इसके लिए एक अलग से पोर्टल बनाया गया गया है। अगर एक बार वेरिफाई हो जाते हो तो उसके बाद आपको बार-बार वेरिफाई करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लेकिन ये आपको अच्छा डिस्काउंट ऑफर करता है। यही वजह है कि Apple ने यूजर्स को पहले खुद को वेरिफाई करने के लिए कहा है।