एसएससी (SSC) ने SSC MTS Vacancy 2024 के अनर्गत एसएससी एमटीएस (SSC MTS) हवलदार भर्ती 2024 (SSC MTS Havildar Vacancy 2024) के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके लिये भर्ती के 10वीं पास योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
SSC MTS Vacancy 2024 मे अब 10th पास भी कर सकेंगे सरकारी नौकरी मे अप्लाई
SSC MTS Vacancy 2024: रोजगार की दुनिया मे एसएससी (SSC) एक बहुत फेमस नाम है जो किसी भी परिचय की मोहताज नहीं है। एसएससी (SSC) समय समय जरूरत के हिसाब से अलग अलग विभागों या सरकारी संस्थानों मे नौकरी की वैकेंसी निकालती रहती है । आमतौर पर जो सबसे फेमस तरीके है उन में एसएससी एमटीएस (SSC MTS), एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL), एसएससी सीजिएल (SSC CGL) है।एसएससी एमटीएस (SSC MTS) के लिये जहां एजुकेशन योग्यता 10 th पास है वही एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL) मे कम से कम 12 पास और और एसएससी सीजिएल (SSC CGL) मे ग्रेजुएशन। अभी फिलहाल एसएससी (SSC) ने एसएससी एमटीएस (SSC MTS) हवलदार भर्ती 2024 (SSC MTS Havildar Vacancy 2024) के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके लिये भर्ती के 10वीं पास योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एसएससी एमटीएस (SSC MTS) भर्ती में अमूमन हर साल बड़ी काफी सारे उम्मीदवार अप्लाई करते हैं। एसएससी एमटीएस (SSC MTS) को एसएससी मल्टी टास्किंग (Multi Tasking Staff) नाम से भी जाना जाता है। लेकिन इसके बाद भी इसको लेकर काफी सारे अभ्यर्थियों में कन्फ्यूजन की स्थिति बनी रहती है।SSC MTS Vacancy 2024: एसएससी एमटीएस (SSC MTS) क्या काम करते है।
एसएससी एमटीएस (SSC MTS) भर्ती परीक्षा का मकसद सिर्फ भारत सरकार के विभिन्न विभागों, मंत्रालयों और संगठनों में ग्रुप सी के पदों को भरना है। एसएससी एमटीएस (SSC MTS) स्टाफ सेलेक्शन कमीशन से भर्ती हुआ एक मल्टी टास्किंग स्टाफ होता है। जिसमे सारे पद नॉन टेक्निकल होते हैं। इसमे मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन टेक्निकल) के साथ हवलदार के पदों पर भी उम्मीदवारों का चयन किया जाता है।SSC MTS Vacancy 2024: एसएससी एमटीएस (SSC MTS) मे कौन – कौन से पद होते हैं?
एसएससी एमटीएस के जरिए सफाईवाला, चपरासी, माली, चौकीदार, जूनियर गेस्टेटनर, डिस्पैचर, दफ्तरी, जमादार, ऑपरेटर समेत कई अन्य पद जिन से नॉन – क्लेरिकल वाले पद भी शामिल है उन पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाती है। जो के सारे पद ग्रुप सी के होते हैं। इसके अलावा इस भर्ती में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन), सीजीएसटी और सेंट्रल एक्सरसाइज और केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एंव सीमाशुल्क बोर्ड (सीबीआईसी), में हवलदारों का सलेक्शन भी किया जाता है।SSC MTS Vacancy 2024 : एसएससी एमटीएस (SSC MTS) मे अप्लाई करने के लिये क्या योग्यता की जरुरत होती है?
- एसएससी की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की सबसे जरूरी योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थाने से 10वीं पास होना है।
- इसके अलावा उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 25-27 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि इसमें आरक्षित वर्गों को छूट भी दी जाती है।
- जबकि हवलदार के पदों पर सलेक्शन के लिए उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट से गुजरना होगा।
SSC MTS VACANCY 2024: Application Date, Fees
Havildar
3439
Multi Tasking (Non-Technical) Staff (MTS)
4887
Application Date & Procedure
Application Begin : 27/06/2024
Last Date for Apply Online : 31/07/2024 upto 11 PM
Pay Fee Online Last Date : 01/08/2024
Correction Date : 16-17 August 2024
CBT Exam Date Paper I : October / November 2024
Paper II Exam Date: Notified Soon
Application Fees
Category wise .
General / OBC / EWS : 100/-
SC / ST : 0/-
All Category Female : 0/- (Exempted)
Pay the Exam Fee Through Debit Card / Credit Card / Net Banking Mode.
Useful Links
Apply Online | |
Download Notification | |
Download Syllabus | |
How to SSC OTR Registration |