सभी सरकारी कर्मचारियों ओर राज्य के कर्मचारियों के लिये वेतन से जुड़ी खुशखबरी सामने आ रही है, ये अनुमानित है की 4 जून को चुनाव रिजल्ट के बाद नई सरकार सभी कर्मचारियों के लिये वेतन बढ़ोत्तरी का खास तोहफा ले कर आने वाली है ।
New Delhi : DA Hike जुलाई 2024 सी जुड़ी खबरों से बाजार का माहौल अभी से गर्माया हुआ है, सूत्रों के अनुसार नई सरकार का मुख्य फोकस नाराज मध्यम वर्ग को साथ लेकर चलने पर रहेगा जिसमे आधे से ज्यादा वेतनभोगी शामिल है इसलिये सरकार अभी से उनके वेतन और सुख सुविधाओं पर विशेष ध्यान देगी। वेतन ने सरकार का ध्यान DA Hike पर होगा। अभी जनवरी 2024 मे ही DA Hike 4% बढ़कर 50 % हुआ था। लेकिन इस बार बाजार गर्म है क्योंकी नई सरकार के बनने के कुछ दिन बाद ही जुलाई मे DA Hike रिवाइज हो जायेगा ।
DA Hike किन पर निर्भर करता है
आमतौर पर DA Hike श्रम मंत्रालय से जारी ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेस्क के हर महीने की रिपोर्ट के आधार पर तय किया जाता है। जुलाई 2024 से होने वाला DA Hike जनवरी 2024 से जून 2024 तक के हर महीने की रिपोर्ट पर तैयार किया जायेगा। इसलिये अभी जुलाई के DA Hike के लिये मई और जून के महीने के इंडेक्स रिपोर्ट का इंजार है जिससे की उस से जुलाई 2024 का DA Hike निकाला जा सके। और यह पता लग जाएगा कि कर्मचारियों के वेतन मे कितने फीसदी बढ़ोत्तरी होगी।
कितना बढ़ सकता है DA Hike
सूत्रों के अनुसार मिली खबर के अनुसार नई सरकार कोई भी वो जनवरी 2024 की तरह इस बार फिर से 4% के पक्ष मे है |
प्रत्येक वर्ष के आंकड़ों को अनुसार 3% फीसदी DA Hike केंद्र सरकार हर बार करती है, 2023 मे ही सिर्फ 3% महंगाई भत्ते का एवरेज है लेकिन जनवरी 2024 मे 4% का DA Hike रहा इस हिसाब से अगर हुआ तो 50% से सीधा 54% फ़ीसदी हो सकता है ।