“महाराज” फ़िल्म में जुनैद खान (Junaid Khan) मेन लीड मे नजर आने वाले है तो वहीं वर्सटाइल चरित्र अभिनेता जयदीप अहलावत भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। फ़िल्म अगले हफ्ते ओ. टी. टी. प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी।
आमिर खान के बेटे जुनैद खान बनेंगे “महाराज” (Amir Khan’s son Junaid Khan will be play the roll of “Maharaj”)
बॉलीवुड मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान (Amir Khan) के बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) अब बॉलीवुड में अपने प्रदार्पण करने जा रहे है। जुनैद खान (Junaid Khan) की फ़िल्म का नाम है “महाराज” जो के एक पीरियड फ़िल्म है। “महाराज” का निर्माण यश राज फिल्म्स (Yash Raj Film) कर रही है।
“महाराज” फ़िल्म में जुनैद खान (Junaid Khan) मेन लीड मे नजर आने वाले है तो वहीं वर्सटाइल चरित्र अभिनेता जयदीप अहलावत भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। फ़िल्म अगले हफ्ते ओ. टी. टी. प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी।
जुनैद खान (Junaid Khan) के डेब्यू को लेके विवाद का बाज़ार गर्म
“महाराज” फ़िल्म 1860 के दशक में गुजरात के एक विवादित हिंदू संत और एक जर्नलिस्ट द्वारा उन पर किये गए केस पर आधारित है। जानकारी के अनुसार उस वक्त अंग्रेज़ो का काल था। यह केस अंग्रेजी सरकार के पास पहुंचा। कर्सनदास मूलजी जर्नलिस्ट थे जिन्होंने हिंदू धर्म में से एक पंथ के संत के ऊपर बेहद संगीन आरोप लगाए थे। कर्सनदास मूलजी ने अंग्रेजी सरकार से शिकायत दर्ज की थी कि यह संत नव विवाहित स्त्रियों के साथ यौन संबंध बनाता है। इस प्रकार स्त्रियां इनके पास आकर आशीर्वाद प्राप्त करती है।
फ़िल्म एक्सपर्ट्स का कहना है कि जुनैद खान (Junaid Khan) ने अपने पिता आमिर खान (Amir Khan) के नक्शे कदम पर चलके एक अलग विषय चुना है। कुछ एक्सपर्ट्स का यह कहना है को इस प्रकार के विवादास्पद विषय पर बनी फिल्म से अपना डेब्यू करने से जुनैद खान (Junaid Khan) का कैरियर शुरू होने से पहले ही विवाद में पड़ सकता है। जुनैद खान (Junaid Khan) को “महाराज” फ़िल्म जैसा विषय डेब्यू के लिए नहीं चुनना था।
हालिया देश में बॉलीवुड के प्रति अरुचि और हिन्दू विरोधी विषयो पर बनी फिल्म और लोगो को समर्थन देने के परिणाम खराब हो सकते है। इसकी भी खूब चर्चा है। साथ ही आमिर खान (Amir Khan) अगर जुनैद की फ़िल्म का प्रमोशन करते है तो उन पर भी ‘नेपोटिसम’ करने का आरोप लगेगा।
Must Read
TC vs Migration Certificate: कॉलेज एडमिशन के लिए किस दस्तावेज़ की जरूरत है? पूरी जानकारी हिंदी में
TC vs Migration Certificate: कॉलेज एडमिशन में किसकी होती है जरूरत? जानिए…
Moolank 2: जानिए नंबर 2 वालों का स्वभाव, करियर, प्यार और भविष्य
🌙 Moolank 2: जानिए नंबर 2 वालों का स्वभाव, करियर, और प्यार…
कही आप भी Expire Date वाला मोबाइल तो नहीं चला रहे, ये रहा Mobile Expiry Date चेक करने का आसान तरीका
वैसे इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की जीवन अवधि उपभोगता के रखरखाव पर भी अत्यंत…